भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket Team) के फैन्स तक़रीबन दो साल से 1983 वर्ल्ड कप जीत पर बन रही फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। लेकिन अब लम्बे अरसे और सिनेमा हॉल खुलने के बाद यह फिल्म 24 दिसंबर को प्रदर्शित की जायेगी। '83' मूवी (83 Movie) का आधिकारिक ट्रेलर आज लॉन्च कर दिया गया है। फिल्म के मुख्य किरदार में सुपरस्टार रणवीर सिंह समेत पंकज त्रिपाठी हैं। साथ ही दीपिका पादुकोण भी इस फिल्म में नजर आएँगी।कैसा रहा '83' का ट्रेलर ?'83' फिल्म का ट्रेलर आज सुबह सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लॉन्च किया गया। ट्रेलर की शुरुआत उस मुकाबले के पलों से होती है, जिसमें कपिल देव (Kapil Dev) ने 175 रनों की तूफानी पारी खेल टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में बनाये रखा था। टीम इंडिया को एक के बाद एक शुरूआती झटके लगे थे और ऐसा लग रहा था कि टीम का सफ़र यही खत्म हो जायेगा। लेकिन कपिल देव की उस पारी ने टीम में जोश भरा और आगे जाकर इतिहास रचा गया। इसके बाद कई खिलाड़ियों का मस्ती भरा अंदाज़ दिखाया गया और कुछ भावुक पलों को भी शामिल किया गया।ट्रेलर में रणवीर सिंह हुबहू कपिल देव जैसे दिखाई दे रहें हैं, तो दूसरे अभिनेताओं ने भी बाकी खिलाड़ियों का किरदार अच्छे से निभाया है। दीपिका पादुकोण कपिल देव की पत्नी रोमी देव का किरदार निभाती हुई नजर आएँगी। इसके अलावा दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी टीम मैनेजर पीआर मान सिंह का किरदार निभायेंगे।Ranveer Singh@RanveerOfficialThe incredible true story of the underdogs who pulled off the unthinkable!#83Trailer in Hindi Out Now: bit.ly/83HindiTrailer83 RELEASING IN CINEMAS ON 24TH DEC, 2021, in Hindi, Tamil, Telugu, Kannada and Malayalam. Also in 3D.#ThisIs839:03 AM · Nov 30, 202193671684The incredible true story of the underdogs who pulled off the unthinkable!#83Trailer in Hindi Out Now: bit.ly/83HindiTrailer83 RELEASING IN CINEMAS ON 24TH DEC, 2021, in Hindi, Tamil, Telugu, Kannada and Malayalam. Also in 3D.#ThisIs83 https://t.co/2xfTyz4Qz4'83' की कास्ट और किरदारकपिल देव : रणवीर सिंह, रोमी देव : दीपिका पादुकोण, पीआर मान सिंह : पंकज त्रिपाठी, सुनील गावस्कर : ताहिर राज बहसिन, के श्रीकांत : जीवा, मोहिंदर अमरनाथ : साकिब सलीम, यशपाल शर्मा : जतिन सरना, संदीप पाटिल : चिराग पाटिल, कीर्ति आजाद : दिनकर शर्मा, रॉजर बिन्नी : निशांत दहिया, मदन लाल : हार्डी संधू, सैयद किरमानी : साहिल खट्टर, बलविंदर संधू : एमी वर्क, दिलीप वेंगसरकर : आदिनाथ कोठारे, रवि शास्त्री : धैर्य कारवा, सुनील वाल्सन: आर बद्री, फ़रोख इंजिनियर : बोमन इरानी।