पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने विराट कोहली को किया नजरअंदाज, NZ के खिलाफ चुनी अपनी वर्ल्‍ड XI

विराट कोहली
विराट कोहली

आकाश चोपड़ा ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ उनको घर में मात देने के लिए अपनी वर्ल्‍ड XI चुनी है। विराट कोहली को उन तीन भारतीय खिलाड़‍ियों में शामिल नहीं हैं, जो इस काल्पिनक XI का हिस्‍सा हैं।

Ad

भारत को मात देकर कीवी टीम पहले विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप की विजेता बनी। आकाश चोपड़ा ने डब्‍ल्‍यूटीसी साइकिल में जबर्दस्‍त प्रदर्शन करने वाले खिलाड़‍ियों की टीम बनाई है, जो न्‍यूजीलैंड को चुनौती दे सकें।

अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो के जरिये टीम शेयर करते हुए आकाश चोपड़ा ने ओपनिंग के लिए रोहित शर्मा और दिमुथ करुणारत्‍ने को चुना है।

चोपड़ा ने कहा, 'रोहित शर्मा ने 60 से अधिक की औसत से रन बनाए हैं। उनके नाम चार शतक दर्ज है, जिसमें दोहरे शतक भी शामिल हैं। दिमुथ करुणारत्‍ने उनके साथ होंगे। उन्‍होंने 55.5 की औसत से 999 रन बनाए हैं।'

ऑस्‍ट्रेलिया की रन मशीन मार्नस लैबुशेन को चोपड़ा की टीम में तीसरे नंबर पर जगह मिली है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा , 'निश्चित ही मार्नस लैबुशेन। उन्‍होंने 72 की औसत से 1675 रन बनाए हैं। कोई उन्‍हें हटा नहीं सकता। उन्‍होंने पांच शतक जमाए। एशेज में रन बनाए और भारत के खिलाफ भी दमदार प्रदर्शन किया।'

आकाश चोपड़ा ने चौथे क्रम के लिए विराट कोहली और बाबर आजम पर जो रूट को तरजीह दी। उन्‍होंने कहा, 'नंबर-4 पर मैं जो रूट को रखूंगा। जी हां, विराट कोहली और बाबर आजम आप यहां नहीं हैं। रूट ने 1660 रन बनाए। उन्‍होंने भारत और श्रीलंका में दोहरे शतक जमाए। अगर एक इंग्लिश बल्‍लेबाज एशिया में रन बनाए तो उसे ज्‍यादा महत्‍व मिलता है।'

नंबर-1 टेस्‍ट बल्‍लेबाज स्‍टीव स्मिथ को चोपड़ा ने पांचवें नंबर के लिए चुना है। चोपड़ा ने कहा, 'इसके बाद मैंने स्‍टीव स्मिथ को चुना है। उन्‍होंने 63 की औसत से 1341 रन बनाए हैं। स्मिथ ने चार शतक जमाए और अपने दम पर एक टेस्‍ट मैच ऑस्‍ट्रेलिया को जिताया। वो एशेज टेस्‍ट था और उन्‍होंने भारत के खिलाफ रन भी बनाए।'

आकाश चोपड़ा ने ऑलराउंडर के रूप में केवल बेन स्‍टोक्‍स को चुना। उन्‍होंने कहा, 'नंबर-6 पर बेन स्‍टोक्‍स। जेसन होल्‍डर या रवींद्र जडेजा नहीं। आपको बेन स्‍टोक्‍स की गेंदबाजी की जरूरत पड़ेगी। उन्‍होंने 1334 रन बनाए और औसत 46 की रही। वह विकेट भी निकाल सकते हैं।'

youtube-cover
Ad

ऋषभ पंत की मैच विजयी पारियों ने उन्‍हें जोस बटलर को पीछे छोड़ने में मदद की है। चोपड़ा ने कहा, 'बटलर भी विकेटकीपर बन सकते थे, लेकिन मैंने ऋषभ पंत को चुना। पंत ने करीब 40 की औसत से 700 रन बनाए। उन्‍होंने इंग्‍लैंड के खिलाफ शतक जमाया, लेकिन वह गेम चेंजर भी हैं।'

ऋषभ पंत निश्चित ही इस वर्ल्‍ड XI में जगह पाने के हकदार हैं क्‍योंकि उन्‍होंने भारत को डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में पहुंचाने में बड़ी भूमिका अदा की थी।

आकाश चोपड़ा ने किया इन गेंदबाजों का चयन

डब्‍ल्‍यूटीसी साइकिल में 70 या विकेट लेने वाले केवल दो ही गेंदबाज थे पैट कमिंस और रविचंद्रन अश्विन। चोपड़ा ने इन दोनों को अपनी टीम में रखा है। उन्‍होंने कहा, 'फिर मैं पैट कमिंस को रखूंगा। उन्‍होंने 70 विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन ने 71 विकेट लिए। वह एकमात्र स्पिनर होंगे।'

स्‍टुअर्ट ब्रॉड भी चोपड़ा की टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे जबकि जोश हेजलवुड ने मोहम्‍मद शमी, एनरिच नॉर्खिया और मिचेल स्‍टार्क को पछाड़ा।

चोपड़ा ने कहा, 'स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने 20 की औसत से 69 विकेट लिए। मैं 11वें खिलाड़ी को लेकर उलझन में था क्‍योंकि मेरे पास शमी, हेजलवुड, नॉर्खिया और स्‍टार्क थे। शमी के खिलाफ एक बात यह गई कि उन्‍होंने केवल एक बार पारी में पांच विकेट लिए। मैंने इसलिए हेजलवुड को रखा।'

आकाश चोपड़ा ने अपनी वर्ल्‍ड XI का कप्‍तान जो रूट को चुना। उन्‍होंने कहा कि मैच चाहे वेलिंगटन में हो या फिर क्राइस्‍टचर्च में, यह टीम न्‍यूजीलैंड को कड़ी टक्‍कर दे सकती है।

आकाश चोपड़ा की वर्ल्‍ड XI: रोहित शर्मा, दिमुथ करुणारत्‍ने, मार्नस लैबुशेन, जो रूट (कप्‍तान), स्‍टीव स्मिथ, बेन स्‍टोक्‍स, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पैट कमिंस, रविचंद्रन अश्विन, स्‍टुअर्ट ब्रॉड और जोश हेजलवुड।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications