भारत और श्रीलंका के वनडे सीरीज को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने की भविष्‍यवाणी

दसुन शनाका और शिखर धवन
दसुन शनाका और शिखर धवन

आकाश चोपड़ा ने अनुमान लगाया है कि भारतीय टीम तीसरे व अंतिम वनडे में श्रीलंका को मात देगी।

Ad

भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में पहले दो वनडे लगातार जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। तीसरे वनडे में जीत दर्ज करके भारतीय टीम श्रीलंका का एक और बार क्‍लीन स्‍वीप करेगी।

शिखर धवन के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने पहले वनडे में आसानी से 7 विकेट की जीत दर्ज की थी जबकि दूसरा वनडे बेहद रोमांचक हुआ, जिसमें मेहमान टीम ने 3 विकेट से जीत दर्ज की।

आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भविष्‍यवाणी की है कि भारतीय टीम मेजबान पर अपना दबदबा कायम रखेगी। उन्‍होंने कहा, 'भारत एक बार फिर जीतेगा। इसका मतलब है कि श्रीलंका का 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप होगा। आप आमतौर पर दिवाली से पहले सफाई करते हैं और दिवाली का कुछ संबंध लंका से भी है।'

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा का मानना है कि भारतीय ओपनर्स तीसरे वनडे में श्रीलंकाई ओपनर्स से ज्‍यादा रन बनाएंगे। उन्‍होंने कहा, 'भारतीय ओपनर्स तीसरे वनडे में श्रीलंकाई ओपनर्स से ज्‍यादा रन बनाएंगे भले ही मेजबान टीम के ओपनर्स ने निरंतर शुरूआत दिलाई है।'

यह देखना दिलचस्‍प होगा कि भारतीय टीम अपने ओपनर्स शिखर धवन और पृथ्‍वी शॉ को बरकरार रखती है या नहीं। सीरीज का फैसला पहले ही हो चुका है, तो टीम प्रबंधन देवदत्‍त पडिक्‍कल या फिर रुतुराज गायकवाड़ में से किसी एक को डेब्‍यू का मौका दे सकता है।

मनीष पांडे जड़ेंगे अर्धशतक: आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने अनुमान लगाया है कि तीसरे व अंतिम वनडे में मनीष पांडे अर्धशतक जमाएंगे। उन्‍होंने कहा, 'मनीष पांडे अर्धशतक जमाएंगे। कुछ लोग सहमत होंगे, कुछ लोग असहमत होंगे, लेकिन वह नंबर-4 पर बल्‍लेबाजी कर रहे हैं और मुझे कुछ फॉर्म दिखा। मुझे लगता है कि वह 50 रन बना सकते हैं। ईमानदारी से कहूं तो पांडे जी के लिए यह महत्‍वपूर्ण है। उन्‍हें ज्‍यादा मैच नहीं मिलने है और यह बात उन्‍हें भी पता है। पिछले मैच में वह दुर्भाग्‍यवश अंदाज में आउट हुए।'

आकश चोपड़ा ने साथ ही अनुमान लगाया है कि भुवनेश्‍वर कुमार और दीपक चाहर आपस में तीन विकेट बाटेंगे। उन्‍होंने कहा, 'भुवनेश्‍वर कुमार और दीपक चाहर हमारे दो तेज गेंदबाज मिलकर तीन या ज्‍यादा विकेट निकालेंगे।'

श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के उप-कप्‍तान भुवनेश्‍वर कुमार को आराम दिया जा सकता है ताकि टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए वह एकदम तरोताजा रहें। नवदीप सैनी या चेतन सकारिया को ऐसे में मौका मिल सकता है।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications