एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम में अहम खिलाड़ी को शामिल नहीं करने से निराश हैं एबी डीविलियर्स, दी बड़ी प्रतिक्रिया

BBL - Brisbane Heat v Melbourne Renegades
एबी डीविलियर्स ने कहा कि एशिया कप के लिए टीम चुनकर चयनकर्ताओं ने अपने इरादे स्‍पष्‍ट कर दिए

एशिया कप (Asia Cup 2023) का आगाज 30 अगस्‍त से होगा और भारतीय टीम (India Cricket Team) अपना पहला मुकाबला 2 सितंबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ खेलेगी। बीसीसीआई (BCCI) ने हाल ही में एशिया कप के लिए 17 सदस्‍यीय भारतीय टीम की घोषणा की थी, जिसमें युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का नाम शामिल नहीं था।

Ad

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्‍गज बल्‍लेबाज एबी डीव‍िलियर्स ने कहा कि वो एशिया कप के लिए भारतीय टीम में युजवेंद्र चहल का नाम नहीं देखकर निराश हुए। वैसे, युजवेंद्र चहल को टीम से ड्रॉप करने के बाद कई लोगों ने हैरानी जताई।

भारतीय टीम के नए चीफ सेलेक्‍टर अजित अगरकर ने चहल को बाहर रखने का प्रमुख कारण बताया। उन्‍होंने कहा कि टीम संयोजन को संतुलन की वजह से चहल को जगह नहीं दी गई। बाद में यह भी खुलासा हुआ कि कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को चहल पर तरजीह दी गई। पटेल को चहल से पहले चुनने में उनकी बल्‍लेबाजी सहारा बनी।

डीविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि चयनकर्ताओं ने एशिया कप के लिए टीम चुनकर अपने इरादे साफ कर दिए। पूर्व प्रोटियाज कप्‍तान ने कहा कि चहल काफी किफायती गेंदबाज हैं और टीम में लेग स्पिन विकल्‍प होना शानदार होगा। डीविलियर्स ने कहा, 'चहल को टीम से बाहर किया गया। चयनकर्ताओं ने अपने इरादे साफ कर दिए कि वो किसे चुनना चाहते हैं। मुझे थोड़ी निराशा हुई। युजी हमेशा किफायती गेंदबाज रहे और आपकी टीम में एक लेग स्पिन विकल्‍प होना बेहतर रहता। हम जानते हैं कि चहल कितने क्षमतावान हैं।'

याद दिला दें कि भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने भी चहल को बाहर करने पर अपनी राय व्‍यक्‍त की थी। रोहित शर्मा ने कहा था कि चहल को शामिल करने का मतलब होता कि एक तेज गेंदबाज को ड्रॉप करना, जो कि वाजिब कारण नहीं होता। हालांकि, शर्मा ने साथ ही कहा कि चहल के लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं और अगर उनकी जरुरत लगी तो निश्चित ही टीम में शामिल किया जाएगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications