बाबर आज़म के बारे में एबी डीविलियर्स ने किया एक बड़ा खुलासा, बताई पहली मुलाकात की मजेदार कहानी

Photo Courtesy: Associated Press
Photo Courtesy: Associated Press

आजकल विश्व क्रिकेट में बाबर आज़म (Babar Azam) की चर्चाएं काफी ज्यादा हो रही है, क्योंकि उन्होंने पिछले कुछ सालों में बतौर बल्लेबाज और बतौर कप्तान, दोनों रूपों में शानदार प्रदर्शन किया है। इस वजह से दुनियाभर के दिग्गज उनकी तारीफ करने में थकते नहीं है। इसी क्रम में दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के पूर्व दिग्गज और मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने भी बाबर आज़म से अपनी पहली मुलाकात का खुलासा किया है। डीविलियर्स ने बताया कि वह बाबर आज़म से पहली बार कहां मिले थे और उनके बीच क्या बातचीत हुई थी।

Ad

डीविलियर्स ने बताया बाबर आज़म का एक मजेदार किस्सा

अपने यूट्यूब चैनल पर एक प्रश्नोत्तरी सत्र में, जब डीविलियर्स से पूछा गया कि बाबर उन्हें अपना आदर्श मानते हैं, इस पर वो क्या कहेंगे तो डीविलियर्स ने पाकिस्तान के कप्तान के साथ अपनी पहली बातचीत के बारे में खुलासा किया। दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व खिलाड़ी ने बताया कि,

"हमारी पहली बातचीत काफी खास थी। मुझे लगता है कि हम पहली बार दुबई में मिले थे, जब वह (बाबर) पहली बार मुझसे पीएसएल में मिले थे। उनसे मिलना काफी खास था, क्योंकि उस वक्त मैं जानता था कि वह एक महान खिलाड़ी बनने वाले हैं। वह मेरे सामने एक फैन के तौर पर खड़े थे, और मैंने उनसे कहा, हेय, रिलेक्स। मैं भी सिर्फ एक इंसान हूं। तुम एक दिन बहुत महान (खिलाड़ी) बनने वाले हो। मैंने तुम्हें खेलते देखा है और तुम अविश्वसनीय हो।"

डीविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए बाबर आज़म की तारीफ करते हुए आगे कहा कि,

“हमने खेल के बारे में कुछ अच्छी बातें की। मैंने उन्हें कुछ अच्छी बातें बताई और मुझे लगा कि उन्होंने मेरी उन बातों की सराहना की। मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है। उनके खेलने का तरीका मुझे बहुत पसंद है। वह जिस शांत अंदाज में गेम खेलते हैं, वह हाशिम अमला से काफी मिलता-जुलता है। उन्हें बड़े मैच और उसका दबाव पसंद है।"

बता दें कि एशिया कप में बाबर ने शानदार शुरुआत की है। उन्होंने नेपाल के खिलाफ खेले गए पहले मैच में 151 रन की जबरदस्त पारी खेली। यह स्कोर एशिया कप में विराट कोहली (183) के बाद दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications