दक्षिण अफ्रीकी (South Africa Cricket Team) दिग्गज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) की बल्लेबाजी करने के अंदाज की पूरी दुनिया कायल रही है। डीविलियर्स भले ही क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन इसके बावजूद कई युवा खिलाड़ी उनके वीडियो देखकर उनसे काफी कुछ सीखते हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर 'मिस्टर 360 डिग्री' का एक वीडियो सामने है जिसमें वो अपने गेम चेंजिंग टिप्स शेयर कर रहे हैं।दरअसल, एबी डीविलियर्स हाल ही में 'Home of Heroes' नाम के शो में बतौर मेहमान शामिल हुए जिसे भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) होस्ट करते हैं। शो के दौरान उथप्पा ने दक्षिण अफ्रीकी लीजेंड को फैंस और युवा खिलाड़ियों को अपने तीन गेम चेंजिंग टिप्स देने को कहा। डीविलियर्स ने हर युवा खिलाड़ी को अपने खेल में सुधार लाने के लिए तीन नियमों को फॉलो करने के लिए कहा।उन्होंने पहले नियम में बताया, 'हर खिलाड़ी को शांत दिमाग के साथ मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरना चाहिए और बस ये सोचो कि अब गेंद और सिर्फ आप हो।' दूसरे नियम में दाएं हाथ के पूर्व खिलाड़ी ने बताया, 'आपको अपनी बॉडी लैंग्वेज में सुधार करना होगा और गेंदबाज की आँखों में ऑंखें डालकर बल्लेबाजी करनी होगी।'सबसे आखिरी में उन्होंने कहा, 'आप को गेंद पर फोकस करना चाहिए। जब गेंदबाज गेंद फेंकने वाला हो तो उसके हाथों की तरफ देखिये। इससे आपको और टाइम मिलेगा और गेंद आपके पास खुद आएगी।'आप भी देखें यह वीडियो: View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि आईपीएल 2023 के दौरान डीविलियर्स भारत में ही मौजूद थे। इस सीजन में उनकी फ्रेंचाइजी आरसीबी ने उन्हें और क्रिस गेल को सम्मान देते हुए हॉल ऑफ फेम में शामिल किया था। इस दौरान स्टेडियम में फैंस की मौजूदगी में डीविलियर्स काफी भावुक हो गए थे। आईपीएल से संन्यास लेने के बाद भी उनका आरसीबी फैंस और टीम के साथ खास रिश्ता कायम है।