नेपाल की टीम एशिया कप क्वालिफिकेशन से एक कदम दूर, यूएई की सेमीफाइनल में रोमांचक जीत 

                Photo - Nepal Cricket Twitter
Photo - Nepal Cricket Twitter

नेपाल में खेले जा रहे ACC Men's Premier Cup में 29 अप्रैल को दो सेमीफाइनल मैच खेले गए। नेपाल और कुवैत के बीच खेला गया पहला सेमीफाइनल बारिश के कारण रद्द हुआ और ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहने की वजह से नेपाल ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। दूसरे सेमीफाइनल में यूएई ने डकवर्थ -लुईस नियम से ओमान को रोमांचक मैच में 2 रन से हराया।

Ad

पहले सेमीफाइनल में नेपाल ने पहले खेलते हुए 42 ओवर में 281/9 का स्कोर बनाया, जिसमें कप्तान रोहित पॉडेल ने 95 गेंदों में 94 और कुशल मल्ला ने 44 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली। कुवैत की तरफ से मोहम्मद असलम और अदनान इदरीस ने तीन-तीन विकेट लिए। जवाब में कुवैत ने जब 8.3 ओवर में 37/6 का स्कोर बनाया था, तभी बारिश के कारण मैच रुक गया और उसके बाद एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका। नेपाल की तरफ से केसी करन ने सिर्फ 10 रन देकर 5 विकेट लिए।

दूसरे सेमीफाइनल में यूएई ने पहले खेलते हुए 49.2 ओवर में 236 रन बनाए, जिसमें मुहम्मद वसीम ने 31 गेंदों में सबसे ज्यादा 48 रन बनाये। ओमान के बिलाल खान और ज़ीशान मक़सूद ने सबसे ज्यादा चार-चार विकेट लिए। जवाब में ओमान ने जब 43 ओवर में 190/6 का स्कोर बनाया था, तभी बारिश आ गई और ओमान की टीम 2 रन पीछे रह गई। कार्तिक मयप्पन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। यूएई के बासिल हमीद (43 गेंद 34 और 2/20) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

1 मई को फाइनल मुकाबले में नेपाल का सामना यूएई से होगा, जिसकी विजेता टीम एशिया कप 2023 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। तीसरे स्थान के लिए ओमान का सामना कुवैत से होगा। टूर्नामेंट की टॉप 3 टीम जून-जुलाई में होने वाले 2023 ACC Emerging Teams Asia Cup के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications