T20 World Cup 2022 में हुए भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) की शानदार पारी देखने को मिली थी। उनके द्वारा पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ (Haris Rauf) को सामने की तरफ लगाए गए छक्के ने सभी का दिल मोह ले गया। विराट कोहली ने बैकफुट पर जाकर खड़े-खड़े गेंदबाज के ऊपर से बेहतरीन छक्का लगाया। उनके इस 'सुपरहिट छक्के' की टाइमिंग और खूबसूरती का हर कोई दीवाना हो गया है। क्रिकेटरों से लेकर दर्शकों तक हर कोई उनके इस छक्के की बात करता है। ऐसे में अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) ने भी इस छक्के की नकल करते हुए बड़ी बात कही है।अपनी आगामी फिल्म का प्रोमोशन कर रहे आयुष्मान खुराना ने एक सिंगिंग शो में बताया कि विराट कोहली ने कैसे पाकिस्तान के खिलाफ छक्का मारा था। उन्होंने विराट कोहली के उस शॉट की नकल करते हुए दिखाया और साथ ही हारिस राउफ की भी नकल की कि कैसे वो छक्के को जाता हुआ देख रहे थे। दरअसल, इस शो के एक बेहतरीन सिंगर ऋषि की सिंगिंग को विराट कोहली बेहद पसंद करते है। इस सन्दर्भ में आयुष्मान खुराना ने ऋषि से कहा कि, 'आपको विराट कोहली फॉलो करते हैं, जो एक बहुत बड़ी बात है। साथ ही मुझे अनुष्का शर्मा फॉलो करती है लेकिन विराट नहीं और जिसको विराट फॉलो करेंगे उससे सब जलेंगे (हँसते हुए)।Gaurav@82DownunderAyushman Khurana replicating Virat Kohli's Six 1192243Ayushman Khurana replicating Virat Kohli's Six 👌 https://t.co/sQMPy2aMqsआपको बता दें कि टी20 विश्व कप के भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में विराट कोहली ने 82 रनों की शानदार और नाबाद पारी खेली थी, जिसमें हारिस राउफ के एक ही ओवर में उन्होंने 2 लगातार छक्के लगाये जो सभी क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक यादगार पल बन गए। एक समय पर पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मैच पर पकड़ बनाई हुई थी लेकिन अंत में विराट कोहली की तूफानी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने मैच जीत लिया था।