इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी ने माइकल वॉन पर लगे आरोपों की पुष्टि की

England v Sri Lanka - ICC Men's T20 World Cup 2021
England v Sri Lanka - ICC Men's T20 World Cup 2021

यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब (Yorkshire) में चल रहे नस्लीय भेदभाव के विवाद ने एक नया रुख लिया है। इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज आदिल रशीद (Adil Rashid) ने अजीम रफ़ीक (Azeem Rafiq) के द्वारा बनाई गई रिपोर्ट और लगाये गए आरोपों पर सहमति जताई है। साथ ही उन्होंने यह शपथ भी ली है कि आधिकारिक जांच में वह किसी भी प्रकार का सहयोग देने के लिए तैयार हैं। अजीम रफ़ीक की रिपोर्ट में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) का नाम आया, जिन्होंने एशियाई मूल के खिलाड़ियों को लेकर नस्लीय टिपण्णी की थी, जिसे अब आदिल रशीद ने भी स्वीकार किया है और आरोपों को सही बताया है।

Ad

माइकल वॉन के द्वारा की गए नस्लीय भेदभाव पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज राणा नावेद उल हसन ने भी अपना बयान दिया था। क्योंकि 2009 के सीजन में नावेद यॉर्कशायर में विदेशी पेशेवर खिलाड़ी थे और अजीम रफीक के साथ थे। वॉन पर आरोप है कि उन्होंने रफीक से कहा था, 'तुम जैसे बहुत ज्यादा आजकल टीम में आ रहे हैं। हमें इसके बारे में कुछ करना होगा।' इस स्टेटमेंट पर अब आदिल रशीद ने अपनी बड़ी प्रतिक्रिया दी है और नस्लीय भेदभाव को कैंसर बताते हुए रफीक के आरोपों को सही बताया है। हालांकि माइकल वॉन ने इन सभी आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा कि, 'मैं पूरी तरह से इनकार करता हूं कि मैंने कभी ऐसे शब्दों का प्रयोग किया हो। यह आरोप मेरे लिए बहुत दुःखदायी है। मैं पिछले 30 सालों से क्रिकेट से जुड़ा रहा हूं और इस प्रकार के बयान मैंने बतौर खिलाड़ी या कॉमेंटेटर कभी दिए हो।'

आदिल रशीद ने इस विवाद पर कहा कि, 'नस्लीय भेदभाव सभी जगह एक कैंसर की तरह है और दुर्भाग्य से पेशेवर खेलों में भी और यह एक ऐसी चीज है जिस पर निश्चित रूप से रोक लगानी होगी। मैं अपने क्रिकेट पर जितना संभव हो उतना ध्यान केंद्रित करना चाहता था और टीम के नुकसान से बचाने के लिए भी कोशिश कर रहा था, लेकिन मैं अज़ीम रफीक की माइकल वॉन द्वारा हम एशियाई खिलाड़ियों के एक समूह के बारे में की गई टिप्पणियों की पुष्टि कर सकता हूं।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications