"दो वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड टीम 'ऑल टाइम बेस्‍ट' है", प्रमुख गेंदबाज ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Bangladesh v England - 3rd One Day International
आदिल राशिद फिट हो चुके हैं और द हंड्रेड में खेलते हुए नजर आएंगे

आदिल राशिद (Adil Rashid) का मानना है कि इंग्‍लैंड (England Cricket Team) की वनडे और टी20 वर्ल्‍ड कप विजेता टीम 'सर्वकालिक सर्वश्रेष्‍ठ इंग्‍लैंड स्‍क्‍वाड' के रूप में याद रखे जाने की हकदार है। मगर उन्‍होंने साथ ही कहा कि इतिहास रचकर इंग्लिश टीम का काम पूरा नहीं हुआ है क्‍योंकि अब उनका पूरा ध्‍यान 50 ओवर के खिताब की रक्षा करने पर लगा है। याद दिला दें कि भारत की मेजबानी में इस साल वनडे वर्ल्‍ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का आयोजन 5 अक्‍टूबर से होना है। फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा।

Ad

35 साल के राशिद उस प्रमुख इंग्लिश टीम का हिस्‍सा थे, जिसका सफर 2015 वर्ल्‍ड कप में ग्रुप चरण में हो गया था। इसके बाद इंग्‍लैंड ने अपनी स्‍टाइल बदली और आईसीसी इवेंट्स में तीन बार फाइनल जबकि दो बार सेमीफाइनल में पहुंची। इसमें 2019 वर्ल्‍ड कप और 2022 टी20 वर्ल्‍ड कप की खिताबी जीत शामिल है।

आदिल राशिद ने इस साल द हंड्रेड प्रतियोगिता से पहले एक इवेंट में बताया कि वो पूरी फिटनेस हासिल करने के करीब हैं। राशिद को आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते समय पीठ की चोट की समस्‍या हो गई थी। इसके बाद से उन्‍होंने मैच नहीं खेला है। राशिद ने एक इवेंट में कहा, 'मैं आईपीएल से चोट के साथ लौटा। मैंने टी20 ब्‍लास्‍ट के दौरान एक महीने का ब्रेक लिया ताकि पूरी तरह फिट हो सकूं। उम्‍मीद है कि मैं अब बेहतर हूं।'

राशिद ने विश्‍व कप की तैयारी के बारे में कहा, 'मेरे ख्‍याल से हमारा पूरा स्‍क्‍वाड बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए बेकरार है। गत चैंपियन होने के नाते हम उसी मानसिकता के साथ जाएंगे। भारत में खेलना चुनौतीपूर्ण होगा। हम टीम के रूप में अपना सर्वश्रेष्‍ठ देने की कोशिश करेंगे।'

राशिद ने जोर दिया कि इस साल भारत में वर्ल्‍ड कप से इंग्‍लैंड की सफलता या असफलता का पैमाना तय करना सही नहीं होगा क्‍योंकि उनकी विरासत पहले ही स्‍थायी हो चुकी है।

लेग स्पिनर ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से इंग्‍लैंड की इस टीम की साख पहले से ही स्‍थायी है। मेरा मतलब है कि दो विश्‍व कप जीत। मेरे ख्‍याल से किसी इंग्‍लैंड टीम ने इस तरह का बेहतर प्रदर्शन नहीं किया है। तो टीम के नाते, 2015 से अब तक मेरे ख्‍याल से हमारा यह इंग्‍लैंड स्‍क्‍वाड सर्वश्रेष्‍ठ रहा है।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications