अफगानिस्तान (Afghanistan) के दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट टीम ससेक्स (Sussex) के साथ एक बार फिर से करार कर लिया है। पिछले तीन साल से लगातार टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे राशिद खान एक बार फिर टी20 ब्लास्ट 2022 में ससेक्स टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। राशिद खान ने पहली बार 2018 में ससेक्स के लिए साइन किया और 2019 और 2021 में वापसी की। पिछली सीजन उन्होंने ससेक्स के लिए केवल तीन ही मुकाबले खेलें थे क्योंकि उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग को को ज्वाइन करना था।ससेक्स टीम ने टी20 ब्लास्ट के लिए तीन विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिसमें राशिद खान एक हैं। अन्य खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान शामिल होंगे। टी20 ब्लास्ट के नियमों के अनुसार दो ही विदेशी खिलाड़ी मैच में हिस्सा ले सकते हैं। इसलिए इन तीन खिलाड़ियों को ससेक्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। Sussex Cricket@SussexCCCWe are thrilled to announce that Rashid Khan will return for the 2022 @VitalityBlast. 🙌 🇦🇫Can't wait to have you back in Hove, @rashidkhan_19. 💫 #GOSBTS2:15 AM · Dec 17, 2021127450We are thrilled to announce that Rashid Khan will return for the 2022 @VitalityBlast. 🙌 🇦🇫Can't wait to have you back in Hove, @rashidkhan_19. 💫 #GOSBTSआपको बता दें कि इस खबर की जानकारी ससेक्स ने सोशल मीडिया पर स्टेटमेंट जारी करते हुए दी है। साथ ही उन्होंने राशिद खान के द्वारा यॉर्कशायर के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में मैच जीतने वाला प्रदर्शन को भी याद किया। जब उन्होंने 25 रन देकर 1 विकेट लिया और नौ गेंदों में नाबाद 27 रन बनाकर पांच विकेट से टीम को जीत दिलवाई थी।Sussex Cricket@SussexCCCWe know how good he is with the ball, but this knock of 27 off 9 deliveries to take us to Finals Day will live long in the memory. 🌟See you in 2022, @rashidkhan_19. 🙌 #GOSBTS3:31 AM · Dec 17, 2021452We know how good he is with the ball, but this knock of 27 off 9 deliveries to take us to Finals Day will live long in the memory. 🌟See you in 2022, @rashidkhan_19. 🙌 #GOSBTS https://t.co/ub7BdPc3F7पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान भी ससेक्स के लिए खेलेंगेससेक्स ने 2022 के लिए पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को अनुबंधित किया है। रिजवान अप्रैल की शुरुआत से उपलब्ध होंगे और काउंटी चैंपियनशिप और टी20 ब्लास्ट में हिस्सा लेंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धाकड़ खेल की वजह से रिजवान को यह अनुबंध मिला है। अनुबंध को लेकर रिजवान ने कहा कि मैं 2022 सीज़न के लिए ऐतिहासिक ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब का हिस्सा बनकर बिल्कुल सम्मानित और उत्साहित हूं। मैंने हमेशा ससेक्स समुदाय के बारे में बहुत अच्छी बातें सुनी हैं और यह फैमिली क्लब हमेशा मेरे दिल के करीब था।Sussex Cricket@SussexCCCSussex Cricket is excited to announce the signing of Pakistani wicketkeeper-batter Mohammad Rizwan. 🌟 🤝Welcome to Sussex, @iMRizwanPak! 🙌 🇵🇰 #GOSBTS6:30 AM · Dec 16, 2021127191374Sussex Cricket is excited to announce the signing of Pakistani wicketkeeper-batter Mohammad Rizwan. 🌟 🤝Welcome to Sussex, @iMRizwanPak! 🙌 🇵🇰 #GOSBTS