बांग्लादेश दौरे को बीच में छोड़ भारत से सीरीज खेलने आएगी अफगानिस्तान, बीसीबी की तरफ से हुई पुष्टि 

अफगानिस्तान की टीम को पहले बांग्लादेश से खेलना है
अफगानिस्तान की टीम को पहले बांग्लादेश से खेलना है

अगले महीने अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश दौरे (BAN vs AFG) पर आएगी। इस बीच बीसीबी (BCB) क्रिकेट ऑपरेशन चेयरमैन जलाल यूनुस ने गुरुवार, 11 मई को बताया कि बांग्लादेश दौरे के बीच अफगानिस्तान टीम सीरीज के लिए भारत भी जाएगी। इस दौरे पर पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज, तीन मैचों की टी20 सीरीज और दो टेस्ट मैच खेले जाने थे लेकिन अब कुछ बदलाव हुए हैं। हाल ही में एक टेस्ट के कैंसिल किये जाने की जानकारी आई थी और अब बताया जा रहा है कि एक टी20 मैच को भी कम किया जा सकता है।

Ad

क्रिकबज की खबर के मुताबिक, यूनुस ने इंग्लैंड में रिपोर्टर्स को बताया कि एसीबी ने उनसे अनुरोध किया कि वे एक टेस्ट खेलना चाहते हैं और बाद में सीरीज खेलने के लिए भारत जाना चाहते हैं और फिर दौरे के शेष मैचों को पूरा करने के लिए एक बार फिर से बांग्लादेश वापस आना चाहते हैं।

हमने एसीबी के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है - जलाल यूनुस

जलाल यूनुस ने कहा,

हमें अफगानिस्तान के साथ दो टेस्ट खेलने थे लेकिन हमने एक टेस्ट हटा दिया और अब हम एक टेस्ट के साथ तीन वनडे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे। हम अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ चर्चा कर रहे हैं और उम्मीद है कि एक या दो दिन के भीतर हम वेन्यू को अंतिम रूप दे देंगे। वे एक प्रारूप खेलने के बाद भारत जाना चाहते थे। यहां हम एक टेस्ट खेलेंगे और बाद में वे सीरीज खेलने के लिए ईद उल अजहा के दौरान भारत चले जाएंगे और बाद में भारत में अपना काम पूरा करने के बाद, वे सीरीज के शेष भाग को खेलने के लिए बांग्लादेश लौट आएंगे। वे (एसीबी) भारत सीरीज से काफी उत्साहित हैं और इसे अंतिम रूप देने के बाद उन्होंने हमसे नये शेड्यूल में खेलने का आग्रह किया। हमने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है क्योंकि उस समय ईद उल अजहा का अवकाश है और यही कारण है कि हमारे पास कोई रिजर्वेशन नहीं था।

क्रिकबज के मुताबिक बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मुकाबला 10 जून से 19 जून के बीच हो सकता है। इसके बाद अफगानिस्तान की टीम सफ़ेद गेंद की सीरीज के लिए भारत आएगी। अफगानिस्तान को बांग्लादेश के दौरे से पहले श्रीलंका में जाकर तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है, जिसकी हाल ही में घोषण हुई है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications