'केवल सूर्यकुमार यादव को Mr. 360 न कहें', पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कही चौंकाने वाली बात

New Zealand v India - 2nd ODI
इशान किशन मिस्टर 361 बल्लेबाज हैं - अजय जडेजा

हाल ही में खेले गए टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) के दौरान टीम इंडिया (Team India) के मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। उन्होंने एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) की तरह मैदान की हर दिशा में शॉट खेले थे और तभी से सूर्यकुमार यादव को भारत का Mr. 360 बल्लेबाज कहा जाने लगा। लेकिन टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज अजय जडेजा (Ajay Jadeja) का मानना है कि, 'केवल सूर्यकुमार यादव को मिस्टर 360 न कहें।' ऐसा उन्होंने इसलिए कहा क्योंकि उन्होंने इशान किशन (Ishan Kishan) की तूफानी पारी देखी और जिसमें उन्होंने ग्राउंड के हर जगह रन बरसाए।

Ad

अपने समय के ताबड़तोड़ बल्लेबाज रहे अजय जडेजा ने इशान किशन के द्वारा खेली गई 210 रनों की पारी की तारीफ करते हुए और मॉडर्न डे क्रिकेट के भारतीय बल्लेबाजों को लेकर कहा कि, 'मौजूदा पीढ़ी को को केवल बड़े शॉट्स खेलना आता है। वे वैसे भी ऐसा करने में सहज हैं, लेकिन इसे इतने लंबे समय तक निभाने के लिए, हम इस पीढ़ी में ऐसा बहुत कम देखते हैं। आजकल हर कोई ऐसे शॉट खेलता है, सिर्फ सूर्यकुमार यादव को Mr. 360 मत कहिए।'

इशान किशन को सूर्यकुमार यादव से एक कदम आगे बताते हुए अजय जडेजा ने अपनी बात को जारी रखा और कहा कि, 'इशान किशन मिस्टर 361 हैं क्योंकि वह 360 डिग्री खेलते हैं और दोहरा शतक लगाते हैं। उन्होंने विकेट के आगे और पीछे भी रन बनाए। इस पीढ़ी के पास शॉट लगाने की क्षमता है लेकिन उस पारी को इतना लंबा ले जाने की क्षमता बहुत कम लोगों के पास है, जो उन्होंने दिखाई।

इशान किशन ने 131 गेंदों पर 210 रनों की पारी खेली, जिसमें 24 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। इशान किशन ने 126 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया था और वनडे क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक बनाया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications