अजिंक्‍य रहाणे ने हाल ही में टेस्‍ट क्रिकेट में अब तक की अपनी यात्रा पर प्रकाश डाला और कहा कि उनकी जिंदगी में भारत के लिए सफेद ड्रेस पहनकर टेस्‍ट मैच खेलने से बेहतर कोई और बड़ा गौरव का क्षण नहीं है।रहाणे ने हाल ही में भारतीय टेस्‍ट जर्सी पहने हुए अपना एक फोटो इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट किया था। भारतीय टेस्‍ट उप-कप्‍तान ने इस फोटो के साथ एक लंबा कैप्‍शन लिखा, जिसमें उन्‍होंने याद किया कि कैसे उन्‍हें बचपन के दिनों में क्रिकेट में सफेद ड्रेस का महत्‍व समझाया गया था।अजिंक्‍य रहाणे ने लिखा, 'बच्‍चे थे तब हमें क्रिकेट के मैदान में सफेद ड्रेस पहनने को कहा गया ताकि टीम के रूप में अनुशासनात्‍मक रहे और इसका पालन करे। मुझे बड़े स्‍तर पर इस रंग का महत्‍व समझ आया और हमारे खेल में इसकी जगह बड़े होने पर पता चली।'भारत के लिए 74 टेस्‍ट खेलने वाले रहाणे ने फिर बताया कि सफेद किट पहनने और भारत का प्रतिनिधित्‍व करने पर कैसा महसूस करते हैं। रहाणे ने आखिरी में लिखा कि वह अपने टेस्‍ट करियर में अब तक हर पल का आनंद उठाते हुए आए हैं। उन्‍होंने लिखा, 'कहना सुरक्षित होगा इस शर्ट को पहनने और मैदान में देश का प्रतिनिधित्‍व करने से बेहतर गौरव का कोई और क्षण नहीं। हर पल का अब तक आनंद उठाया।' View this post on Instagram A post shared by Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane)क्‍या इंग्‍लैंड में अपना टेस्‍ट रिकॉर्ड सुधार पाएंगे रहाणे?अजिंक्‍य रहाणे ने दुनियाभर में टेस्‍ट क्रिकेट खेली है, लेकिन इंग्‍लैंड की परिस्थितियों में उनकी औसत सबसे कम है। अब तक दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने इंग्‍लैंड की जमीन पर 11 टेस्‍ट खेले हैं और 29.52 की औसत से 620 रन बनाए हैं।न्‍यूजीलैंड के खिलाफ विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल की दो पारियों में रहाणे ने 64 रन बनाए थे। उनके पास इंग्‍लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज में अपना प्रदर्शन सुधारने का मौका है। यह देखना दिलचस्‍प होगा कि कैसे रहाणे भारत के लिए पांच टेस्‍ट में प्रदर्शन करते हैं।