भारतीय बल्लेबाज ने एक ओवर में जड़े 6 छक्के, युवराज सिंह और रवि शास्त्री के साथ स्पेशल क्लब में हुए शामिल

वमषि कृष्णा ने 64 गेंदों में 110 रनों की अहम पारी खेली
वमषि कृष्णा ने 64 गेंदों में 110 रनों की अहम पारी खेली

बुधवार को कर्नल सी के नायडू ट्रॉफी में खेले गए मुकाबले में आंध्र के बल्लेबाज वमषि कृष्णा (Vamshhi Krrishna) ने एक बड़ा कारनामा करके दिखाया। रेलवे के विरुद्ध हुए मैच में वमषि कृष्णा ने एक ओवर में छह छक्के जड़ दिए। इसी के साथ वह रवि शास्त्री (1985), युवराज सिंह (2007) और ऋतुराज गायकवाड़ (2022) के बाद एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने।

Ad

वमषि कृष्णा ने रेलवे के लेग स्पिनर दमनदीप सिंह के खिलाफ प्रहार करते हुए छह छक्के लगाकर एक ओवर में 36 रन बटोर। इस दौरान उन्होंने सभी शॉट ऑन साइड की तरफ खेले। ओवर की पहली गेंद पर कृष्णा ने मिड विकेट की तरफ हिट लगाया। दूसरी गेंद पर फिर उन्होंने लॉन्ग ऑन की ऊपर से शॉट लगाकर गेंद को सीमा रेखा से बाहर पहुंचाया। इसी तरह वमषि कृष्णा ने बाकी चार गेंदों पर भी जोरदार प्रहार करते हुए छक्के लगाए।

वमषि कृष्णा ने 64 गेंदों में 110 रनों की अहम पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 54 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया था। अपनी इस पारी में कृष्णा ने 12 चौके और चार छक्के लगाए। वमषि कृष्णा के छह छक्कों का वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है।

Ad
Ad

हालाँकि, दोनों टीमों के बीच हुआ यह मुकाबला ड्रा रहा। रेलवे ने पहले खेलते हुए 378 रन बनाये थे, जवाब में आंध्रा ने 9 विकेट खोकर 865 रन बनाये। रेलवे के लिए दो बल्लेबाजों ने 250 से अधिक का स्कोर बनाया, जबकि एक खिलाड़ी ने शतक लगाया।

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जब भी एक ओवर में छह छक्के लगाने के रिकॉर्ड की बात आती है, तो युवराज सिंह का नाम जरूर सामने आता है। युवराज ने टी20 वर्ल्ड कप के पहले संस्करण में इंग्लैंड के विरुद्ध खेलते हुए यह कारनामा किया था। उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के लगाए थे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications