'आंद्रे रसेल इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ मैच फिनिशर हैं'

आंद्रे रसेल
आंद्रे रसेल

ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज एश्‍टन टर्नर का मानना है कि वेस्‍टइंडीज के सुपरस्‍टार आंद्रे रसेल इस समय दुनिया के सर्वश्रेठ मैच फिनिशर हैं। टर्नर ने खुलासा किया कि उन्‍होंने रसेल के दिमाग को समझने की कोशिश की और पूछा कि मैच फिनिश करने की कला में महारथ हासिल करने के लिए कैसे तैयारी की।

Ad

ऑस्‍ट्रेलिया ने हाल ही में वेस्‍टइंडीज का दौरा किया था, जहां एश्‍टन टर्नर की आंद्रे रसेल से बाचतीत हुई थी। उन्‍होंने खुलासा किया कि कैसे रसेल ट्रेनिंग के दौरान मैच के परिदृश्‍य बनाकर अभ्‍यास करते हैं।

ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत करते हुए एश्‍टन टर्नर ने कहा कि कैसे टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया के मैच फिनिशर बनने की भूमिका में खुद को ढालना सीखा।

टर्नर ने कहा, 'वेस्‍टइंडीज दौरे पर आंद्रे रसेल से कुछ अंदर की चीजें सीखी कि वह कैसे मैच की तैयारी करते हैं। वह संभवत: इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ फिनिशर हैं और वो ऐसे हैं, जो केवल टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'इसलिए मेरे लिए इन लोगों के दिमाग को पढ़ने में ज्‍यादा दिलचस्‍पी है। वह खुद को मैच स्थिति में डालकर चुनौती देते हैं और इस तरह तैयारी करते हैं।'

एश्‍टन टर्नर किसी भी स्थिति के लिए तैयार होना चाहते हैं

एश्‍टन टर्नर ने बिग बैश लीग में पिछले दो सीजन में पर्थ स्‍कॉर्चर्स के लिए फिनिशर की भूमिका अदा की है। उनका मानना है कि वह कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं और वो निरंतर इस जिम्‍मेदारी को उठाकर टीम को मैच जिताना चाहते हैं।

टर्नर ने कहा, 'यह किसी भी स्थिति के लिए तैयार होने के बारे में है, जो मेरी ट्रेनिंग में कई बार आई। विशेषकर बिग बैश लीग में पिछले कुछ सालों में मेरी भूमिका में बदलाव हुआ और मैं नीचे बल्‍लेबाजी करने उतरता हूं।'

ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज ने आगे कहा, 'मेरी भूमिका अंत तक बल्‍लेबाजी करके टीम को मैच जिताना है। यह ऐसा है कि आप जितना संभव हो सके, उतना खुद को स्थिति में ढाले और तैयारी करें।'

ऑस्‍ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर में इस समय काफी जगह है और एश्‍टन टर्नर इस मौके को भुनाकर टी20 विश्‍व कप में राष्‍ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्‍व करना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications