भारतीय सिनेमाघरों में इन दिनों बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) की दीवानगी छाई हुई है। फैंस को यह फिल्म और इसमें शाहरुख का अभिनय दोनों काफी पसंद आ रहा है। इस फिल्म के गाने भी लोगों के दिल में अपनी जगह बनाए हुए हैं। हाल ही में वेस्टइंडीज के दिग्गज आलराउंडर और केकेआर के स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) जवान फिल्म के हिट गाने 'नॉट रमैया वस्तावैया' पर थिरकते नजर आए। रसेल का इस गाने पर डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।नॉट रमैया वस्तावैया पर थिरकते नजर आए रसेलआईपीएल की चैंपियन फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल नॉट रमैया वस्तावैया गाने पर धमाकेदार अंदाज में डास करते हुए दिख रहे हैं। आंद्रे इस वीडियो में पार्टी के दौरान डांस करते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो में वह बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान के स्टेप को कॉपी करने का प्रयास करते हुए नजर आ रहे हैं। आंद्रे रसेल के डांस का वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि कुछ समय पहले आंद्रे रसेल का एक और वीडियो वायरल हुआ था। उस वीडियो में वह जवान फिल्म का ट्रेलर देखते हुए नजर आए थे। रसेल ने उस वीडियो को देख शाहरुख खान की जमकर प्रशंसा भी की थी। आपको बता दें कि आंद्रे रसेल फिलहाल कैरेबियन प्रीमियर लीग में अपने बल्ले से तहलका मचा रहे हैं। इस लीग में वह ट्रिनिबागो नाइट राइडर्स की ओर से खेल रहे हैं। रसेल को उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। अपने इसी धुंआधार बल्लेबाजी के दमपर उन्होंने पूरी दुनिया में अपने फैंस बनाए हैं। भारत में भी रसेल के चाहने वाले लाखों की संख्या में मौजूद हैं। वह केकेआर के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं।