Ashes 2023: पैट कमिंस छोड़ रहे हैं कप्‍तानी? हेड कोच एंड्रयू मैक्‍डोनाल्‍ड ने सच्‍चाई का किया खुलासा

England v Australia - LV= Insurance Ashes 4th Test Match: Day Two
पैट कमिंस ने बताया कि कप्‍तानी के बोझ से उनके प्रदर्शन पर फर्क नहीं पड़ रहा है

इंग्‍लैंड (England Cricket Team) और ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच मैनचेस्‍टर में एशेज सीरीज (Ashes Series) का चौथा टेस्‍ट ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ। इसी के साथ ऑस्‍ट्रेलिया ने एशेज सीरीज अपने पास बरकरार रखी। दोनों देशों के बीच सीरीज का पांचवां व अंतिम टेस्‍ट गुरुवार से द ओवल में शुरू होगा।

Ad

चौथे टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया के लचर प्रदर्शन के बाद पैट कमिंस के कप्‍तानी छोड़ने की चर्चा जोरों पर है, जिसे हेड कोच एंड्रयू मैक्‍डोनाल्‍ड ने अफवाह करार दिया है। कमिंस चौथे टेस्‍ट में जैक क्रॉली और जॉनी बेयरस्‍टो के सामने संघर्ष करते दिखे। उन्‍होंने 5.6 रन प्रति ओवर खर्च किए। विक्‍टोरिया के पूर्व कप्‍तान डैरेन बैरी ने ऑस्‍ट्रेलिया की रणनीति की आलोचना की और कमिंस के कप्‍तानी छोड़ने की मांग की। मैक्‍डोनाल्‍ड को बैरी के बयान सबसे मजेदार लगे। ऑस्‍ट्रेलिया के हेड कोच ने कहा, 'लीडरशिप विभिन्‍न प्रारूपों पर निर्भर करती है और इस समय विश्‍व में केवल अपनी रणनीति के कारण काम कर रहे हैं।'

मैक्‍डोनाल्‍ड ने आगे कहा कि रणनीति और पालन नहीं करने पर आलोचना करना सही है, लेकिन पैट कमिंस का एशेज सीरीज के बाद कप्‍तानी छोड़ना दूर की कौड़ी है। उन्‍होंने जोर देकर कहा, 'हम कुछ विचारों की कद्र करते हैं और कुछ की नहीं।'

पैट कमिंस ने मौजूदा एशेज सीरीज के चारों मैचों में हिस्‍सा लिया और उन्‍होंने इस बात को खारिज कर दिया कि कप्‍तानी के बोझ से गेंद के साथ उनके प्रदर्शन पर असर पड़ रहा है। कमिंस ने कहा कि कप्‍तानी कोई मसला नहीं। यह बस क्रियान्‍वयन पर निर्भर है। मैंने आम दिनों से ज्‍यादा बाउंड्री खर्च की। लगभग हर एक ओवर में एक या दो खराब गेंदें डाली।

पैट कमिंस ने साथ ही कहा कि ऑस्‍ट्रेलियाई टीम अपनी रणनीति पर दोबारा ध्‍यान देगी, जिसने मैनचेस्‍टर में एक भी विशेषज्ञ स्पिनर नहीं खिलाया था। उन्‍होंने आगे कहा, 'आप निश्चित ही ध्‍यान देते हैं कि क्‍या आजमा सकते हैं और अगली बार कुछ अलग करते हैं। यह इस सप्‍ताह भी जरूर होगा।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications