इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच में चल रही मौजूदा एशेज सीरीज (Ashes 2023) का चौथा टेस्ट मैच मूसलाधार बारिश की वजह से धुल गया। इस मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया पर अच्छी-खासी पकड़ बना रखी थी, और अगर पांचवें दिन का खेल पूरा हो पाता तो शायद इंग्लैंड इस मैच को जीतकर सीरीज में बराबरी कर सकता था, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। इस वजह से इंग्लिश मीडिया और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया पर गलत तरीके से एशेज सीरीज को रिटेन करने का ताना मार रहे हैं। उनके इन तानों का जवाब देने के लिए अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने भी एक तीखा कटाक्ष किया है।मैंचेस्टर में हुए इस चौथे टेस्ट मैच के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के स्कोर की बराबरी करने के लिए 61 रनों की जरूरत थी। ऐसे में इंग्लैंड के पास मौका था कि वह ऑस्ट्रेलिया को जल्दी आउट करके इस मैच को अपने नाम कर सकती थी लेकिन लगातार हो रही बारिश की वजह से पांचवें दिन का खेल शुरू भी नहीं हो पाया और मैच ड्रॉ हो गया। इस ड्रॉ के साथ सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की 2-1 से बढ़त कायम रही, और पिछले एशेज विजेता होने के नाते उन्होंने एशेज को एक बार फिर रिटेन कर लिया। उधर, 2015 में आखिरी बार एशेज जीतने वाली इंग्लैंड टीम का इंतजार और लंबा हो गया।एरोन फिंच ने अपने कटाक्ष से दिया इंग्लिश मीडिया को जवाबऐसे में इंग्लैंड की मीडिया और पूर्व क्रिकेटर जैसे माइकल वॉन, नासिर हुसैन और माइकल एथरटन इस नतीजे पर काफी अफसोस जताया है। वॉन को लगता है कि यह ऑस्ट्रेलिया के लिए एशेज बरकरार रखने का उचित तरीका नहीं है, जबकि हुसैन का मानना है कि यह (श्रृंखला में वापसी के लिए इंग्लैंड की उम्मीदें) समाप्त करने का सबसे खराब तरीका था।ऐसे में आरोन फिंच ने अंग्रेजी मीडिया की आलोचना पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया,"माफ कीजिएगा... पैट की टीम का मौसम पर नियंत्रण था।"Aaron Finch@AaronFinch5Apologies… Pat and the team had control over the weather 🥱🙄 twitter.com/codecricketau/…10411689Apologies… Pat and the team had control over the weather 🥱🙄 twitter.com/codecricketau/…अब इस सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 27 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा। अगर ऑस्ट्रेलिया आखिरी मैच को जीतने या ड्रॉ कराने में सफल हो जाती है, तो वह सीरीज जीत जाएगी। वहीं, अगर इंग्लैंड आखिरी मैच जीत पाती है, तो सीरीज ड्रॉ हो जाएगी।