Ashes 2023 : ऑस्ट्रेलियाई कोच ने बताया कि, क्यों पहले एशेज टेस्ट में मिचेल स्टार्क को खेलने का मौका नहीं मिला?

England v Australia - LV= Insurance Ashes 1st Test Match: Day One
England v Australia - LV= Insurance Ashes 1st Test Match: Day One (Image - Getty)

एशेज 2023 (Ashes 2023) सीरीज का पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के एजबेस्टन में खेला गया था, जहां ऑस्ट्रेलिया ने अपने सबसे तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) की जगह चोट से वापसी करने वाले जॉस हेजलवुड (Josh Hazlewood) को खेलने का मौका दिया था। इस निर्णय का स्पष्टिकरण करते हुए ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड (Andrew McDonald) ने स्वीकार किया कि पहले एशेज टेस्ट के लिए टीम के सबसे तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को बाहर रखने का निर्णय मुख्य रूप से एजबेस्टन की सूखी और सपाट परिस्थितियों पर आधारित था।

Ad

मिचेल स्टार्क को ना खिलाने पर कोच ने दी सफाई

हालांकि, मैकडोनाल्ड ने यह भी कहा कि, स्टार्क की पुरानी गेंद को स्विंग करने की क्षमता ऐसे ट्रैक पर मूल्यवान हो सकती थी, जिससे तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती। बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया ने स्टार्क के बिना भी एशेज की शुरुआत जीत के साथ की है। स्टार्क की जगह हेजलवुड को खिलाने की बात करते हुए मुख्य कोच ने कहा कि,

"यह परिस्थितियों पर आधारित फैसला था। हालांकि फिर भी हमें पिच देखकर ऐसा लगा कि मिच (मिचेल स्टार्क) मैच में एक बढ़िया भूमिका निभा सकते थे, इसमें कोई शक नहीं है। लेकिन वहां बाएं हाथ के स्विंग से ज्यादा लाइन और लेंथ की संभावनाएं थी और हमें ऐसा नहीं लगा कि वहां (एजबेस्टन में) स्विंगिंग कंडीशन मिलेगी। यह असल में टीम चुनने के अंतिम पड़ाव में अंदर से मिल रही चेतना पर निर्भर करता है, इसलिए आप जिस तरह से चाहें इसकी आलोचना की जा सकती है। हम जब खेलने के लिए उतरे तो हमें ऐसा लगा कि हमने हमारे पास मौजूद सारी जानकारी के साथ, सबसे अच्छा निर्णय लिया है।"

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच ने आगे कहा कि,

"हम स्टार्क को इस दौरे पर लाएं हैं। वह इसे समझते हैं और इस तथ्य को भी समझते हैं कि अभी और भी 4 टेस्ट मैच बाकी है, जिसमें उन्हें काफी अहम भूमिका निभानी है। हम जानते थे कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और एशेज के पांच मैचों में तेज गेंदबाजों की मांग काफी ज्यादा होगी। एजबेस्टन टेस्ट के लिए हमें जॉस हेजलवुड सर्वश्रेष्ठ लगे लेकिन क्या पता अगले मैच के लिए मिच (मिचेल स्टार्क) सबसे अच्छे हो।"

अपने इस बयान से एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने इस बात का इशारा कर दिया है कि एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में मिचेल स्टार्क खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। आपको बता दें कि दूसरा टेस्ट मैच 28 जून से 2 जुलाई के बीच लॉर्डस में खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications