Ashes 2023 : जॉनी बेयरस्टो के रन-आउट विवाद पर ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान ने दिया खुलकर जवाब

England v Australia - LV= Insurance Ashes 2nd Test Match: Day Five
England v Australia - LV= Insurance Ashes 2nd Test Match: Day Five

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने इंग्लैंड में हुई एशेज सीरीज (Ashes 2023) के दौरान विवादास्पद रनआउट पर खुलकर बात की है। कई घटनाओं से भरपूर इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 43 रन की यादगार जीत हासिल की थी और पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त भी हासिल कर ली थी।

Ad

चौथी पारी में इंग्लैंड को 371 रनों का लक्ष्य मिला था, और मैच में एक महत्वपूर्ण चर्चा का विषय जॉनी बेयरस्टो का आउट होना था। दरअसल, बेयरस्टो बॉल डेड होने से पहले क्रीज से बाहर निकल गए थे, जिसके कारण ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने स्टंप के पीछे से रन आउट कर दिया। इस रन आउट ने लॉर्ड्स में मौजूद इंग्लिश फैन्स को नाराज कर दिया था।

बेयरस्टो के रन-आउट विवाद पर खुलकर बोले पैट कमिंस

उस रन आउट के बाद का परिणाम भी अच्छा नहीं था। लॉर्ड्स के प्रतिष्ठित लॉन्ग रूम में, लंच ब्रेक के दौरान उस्मान ख्वाजा का कुछ सदस्यों से आमना-सामना हुआ, और उनकी बहस हो गई। कमिंस ने उस घटना के बारे में बात की और चैनल सेवन्स सनराइज पर कहा:

"मैंने पहले ऐसा कुछ अनुभव नहीं किया है... लेकिन मैं कहूंगा कि अपने पूरे करियर में, मैंने कम से कम 20 बार इस प्रकार का आउट देखा है... और यह हमेशा आउट होता है।"

लॉन्ग रूम की घटना पर कमिंस ने कहा;

"डेवी [वार्नर] और उस्सी [ख्वाजा] कुछ सदस्यों की कमेंट्स के बाद वापस चले गए, वह मामला काफी बिगड़ रहा था। मुझसे कुछ अन्य लोगों ने चुगली की, फिर हम सभी ने गहरी सांस ली और शांत रहने की कोशिश की। हमने ब्रेक लिया और दोबारा तैयार हो गए।"

हालांकि, उस ब्रेक के बाद ऑस्ट्रेलिया को बेन स्टोक्स के क्रूर प्रदर्शन का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 155 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए थे। इस सीरीज का अंत 2-2 के ड्रॉ के साथ हुआ, लेकिन पिछली एशेज विजेता ऑस्ट्रेलिया ने ही ट्रॉफी को रिटेन किया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications