इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच 16 जून से एशेज टेस्ट सीरीज (Ashes Test Series 2023) का पहला मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर आयोजित होगा। इस मुख्य सीरीज के पहले टेस्ट मैच पर सभी की निगाहें मौजूद रहेगी। एक तरफ इंग्लैंड (England) की टीम अपना बैजबॉल क्रिकेट खेलने के लिए एक बार फिर से तैयार है, तो दूसरी तरफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जीत हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia) भी पूरी तरह से तैयार है। इस टेस्ट मैच से दो दिन पहले इंग्लैंड टीम ने अपनी अंतिम ग्यारह की घोषणा कर दी है, जिसमें दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और ऑली रॉबिन्सन की वापसी हुई है।इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए पहले मैच में सलामी बल्लेबाज के रूप में जैक क्रॉली और बेन डकेट होंगे तो नंबर तीन पर ऑली पॉप और नंबर चार पर जो रूट बल्लेबाजी का जिम्मा संभालेंगे। मध्यक्रम में हैरी ब्रूक और कप्तान बेन स्टोक्स मौजूद रहेंगे और उनका साथ ऑल राउंडर मोइन अली देंगे। विकेटकीपर के रूप में जॉनी बेयरस्टो नजर आयेंगे तो गेंदबाजी विभाग में स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन और ऑली रॉबिन्सन मौजूद रहेंगे। इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच के लिए एक मजबूत टीम मैदान पर उतराने का फैसला लिया है, जिसमें मुख्य गेंदबाज के रूप में केवल 4 ही विकल्प है जबकि बेन स्टोक्स की गेंदबाजी पर अभी भी संशय है। आपको बता दें कि जेम्स एंडरसन और ऑली रॉबिन्सन चोट के कारण इंग्लैंड के पिछले मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ बाहर बैठे थे लेकिन अब वह मैदान पर वापसी करने एक लिए तैयार हैं। साथ ही दिग्गज ऑलराउंडर मोइन अली ने टेस्ट फॉर्मेट से दो साल पहले रिटायरमेंट ले लिया था लेकिन जैक लीच के बाहर होने के चलते अब उनकी वापसी इस फॉर्मेट में फिर से करवाई गई है।प्रथम एशेज टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड के प्लेइंग XIबेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ऑली पॉप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोइन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, ऑली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन।England Cricket@englandcricketWe have confirmed our XI to face Australia in the first Test... #Ashes | #EnglandCricket1176101We have confirmed our XI to face Australia in the first Test... 👀 #Ashes | #EnglandCricket