इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच एशेज सीरीज (Ashes 2023) का दूसरा टेस्ट मैच कल से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord's Cricket Ground) में शुरू होगा। इस अहम मुकाबले से पहले मेजबान टीम ने अपनी अंतिम ग्यारह की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड टीम ने दूसरे मुकाबले में एक बड़ा बदलाव किया है। एजबेस्टन टेस्ट में चोटिल होने के बाद मोईन अली (Moeen Ali) को बाहर किया गया है तो उनके स्थान पर युवा तेज गेंदबाज जोश टंग (Josh Tongue) को टीम में जगह दी है। हालांकि क्रिस वोक्स और मार्क वुड के रूप में टीम के पास अनुभवी विकल्प मौजूद थे लेकिन इंग्लैंड ने युवा खिलाड़ी पर भरोसा जताया है।आपको बता दें कि जोश टंग ने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने एक पारी में 5 विकेट हासिल किये तो एक पारी में कोई भी विकेट नहीं मिला। पहले एशेज टेस्ट मैच के दौरान दिग्गज ऑल राउंडर मोईन अली को ऊँगली में चोट लगी थी और मैच के समय उन्होंने अपनी चोट पर स्प्रे भी इस्तेमाल किया जिसकी वजह से उनपर मैच फीस का जुर्माना लगाया गया। मोईन अली को एशेज सीरीज में जैक लीच के स्थान पर शामिल किया गया था लेकिन पहले मैच में वह ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए।मोईन अली की चोट को देखते हुए इंग्लैंड टीम ने 18 वर्षीय रेहान अहमद को उनके बैक अप के तौर पर एशेज सीरीज में शामिल किया गया है लेकिन लॉर्ड्स की परिस्थितियों को देखते हुए इंग्लैंड ने 4 तेज गेंदबाजों के साथ जाने का फैसला लिया है, जबकि बेन स्टोक्स और जो रूट के तौर पर अन्य गेंदबाजी विकल्प भी मेजबान टीम के पास होंगे। इंग्लैंड टीम को पहले एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 2 विकेट से हार मिली थी लेकिन अब टीम इस सीरीज में वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। लॉर्ड्स टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XIबेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ऑली पॉप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोश टंग, स्टुअर्ट ब्रॉड, ऑली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन।England Cricket@englandcricket We can confirm our team for the second Ashes Test match at Lord's.Congratulations, Josh Tongue 🤝 #EnglandCricket | #Ashes3404209📋 We can confirm our team for the second Ashes Test match at Lord's.Congratulations, Josh Tongue 🤝 #EnglandCricket | #Ashes