Ashes 2023 : ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ खेला 'Bazball', लॉर्ड्स में स्टीव स्मिथ शतक के करीब

England v Australia - LV= Insurance Ashes 2nd Test Match: Day One
England v Australia - Ashes 2nd Test Match: Day One

एशेज सीरीज (Ashes 2023) का दूसरा मुकाबला आज लॉर्ड्स (Lord's Cricket Ground) में शुरू हुआ। मुकाबले की शुरुआत में एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला, जब पिच पर दो प्रदर्शनकारी अपना विरोध जताने लगे। लेकिन मैदान पर मौजूद सुरक्षा अधिकारीयों के साथ-साथ इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो और कप्तान बेन स्टोक्स ने भी इन प्रदर्शनकारियों को पकड़ने में मदद की। बेयरस्टो ने एक व्यक्ति को गोद में उठाया और मैदान के बाहर भेज दिया। इस घटना से खेल कुछ वक्त के लिए रुका लेकिन फिर से शुरू हो गया। पहले दिन इंग्लैंड (England) ने टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया (Australia) को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर के शानदार अर्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम दिन का खेल खत्म होने तक 339/5 का स्कोर बना चुकी है।

Ad

लॉर्ड्स टेस्ट में दोनों टीमों ने 1-1 बदलाव किया। इंग्लैंड के लिए मोईन अली के स्थान पर जोश टंग खेल रहे हैं तो मेहमान टीम के लिए स्कॉट बोलैंड के स्थान पर मिचेल स्टार्क को जगह मिली। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने पहले दिन अच्छी शुरुआत की वॉर्नर और ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े। उस्मान ख्वाजा केवल 17 रन बनाकर जोश टंग का शिकार बने लेकिन डेविड वॉर्नर ने इसके बाद अपना अर्धशतक पूरा किया और 66 रनों पर वह भी पवेलियन लौट गए। तीसरे विकेट के लिए स्टीव स्मिथ और मार्नस लैबुशेन ने 102 रनों की अहम साझेदारी की। लैबुशेन 47 रन बनाकर आउट हुए।

ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आये ट्रेविस हेड ने आते ही आक्रामक शॉट खेलना शुरू किये। उन्होंने स्मिथ के साथ मिलकर 118 रनों की तेजतर्रार साझेदारी की, जिसमें उन्होंने 73 गेंदों पर 77 रनों की जबरदस्त पारी खेली। पारी के 75वें ओवर में जो रूट ने पहले ट्रेविस हेड और फिर शून्य पर कैमरन ग्रीन का विकेट लेकर मेजबान टीम को मुकाबले में वापसी करवाई। स्मिथ ने एक छोर संभाले रखा है और 85 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। उनके साथ विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी 11 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications