लॉर्ड्स में खेले दूसरे एशेज (Ashes 2023) टेस्ट में जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) की विवादास्पद स्टंपिंग तुल पकड़ती जा रही है। क्रिकेट के समर्थक से लेकर क्रिकेट के जानकर तक हर कोई इसपर अपनी–अपनी राय रख रहा है। कोई इसे खेल नियमों के अनुसार सही बता रहा है, तो कोई इसे खेल भावना के विपरीत गलत ठहरा रहा है। अब इस कड़ी में नया नाम भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का जुड़ा है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के इस फैसले पर तंज कसा है और उनपर तीखे शब्दों का बान चलाते हुए खेल भावना की याद दिलाई है।बता दें कि इस मुकाबले के पांचवे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी द्वारा स्टंप आउट कर दिया गया था, जब वे कैमरन ग्रीन की एक गेंद को छोड़ने के बाद ये सोच कर क्रीज के बाहर निकल गए थे कि गेंद अब डेड हो चुकी है।क्या खेल भावना सिर्फ भारतीयों के लिए है- गौतम गंभीरगौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले की आलोचना करते हुए ट्वीट किया और उन्हें खेल भावना याद दिलाया। गंभीर ने कहा,स्लेजर्स, क्या खेल भावना का तर्क आप पर भी लागू होता है, या फिर ये सिर्फ भारतीयों के लिए ही है?गंभीर के इस ट्वीट का अर्थ निकाला जाए तो वह यह कहना चाह रहे हैं आलोचकों के सारे कायदे-कानून भारत के लिए हैं मगर ऑस्ट्रेलिया ने बेयरस्टो को इस तरह से आउट कर दिया अब स्लेजर्स कुछ नहीं बोल रहे है।Gautam Gambhir@GautamGambhirHey sledgers….does spirit of the game logic apply to u or is it just for Indians?390583543Hey sledgers….does spirit of the game logic apply to u or is it just for Indians?अगर एशेज सीरीज के अब तक के नतीजे पर नजर डाले तो, 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने 2–0 की बढ़त बना ली है। लॉर्ड्स में खेले दूसरे टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड को 43 रनों से मात देकर उसने सीरीज का दूसरा मैच भी जीत लिया। इससे पहले एजबेस्टन में खेले पहले टेस्ट में भी उसने 2 विकेट से जीत हासिल की थी। अब तीसरा टेस्ट गुरुवार से लीड्स में खेला जाएगा जहां ऑस्ट्रेलिया इसे जीत कर फिर से एशेज पर कब्जा करना चाहेगा तो वही इंग्लैंड इस मुकाबले के साथ सीरीज में वापसी करने की दमदार कोशिश करेगा।