Ashes 2023: बेन स्टोक्स की कप्तानी से प्रभावित होकर जो रूट ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, कहा- काश मैं भी अपनी कप्तानी में...

England v Australia - LV= Insurance Ashes 1st Test Match: Day Five
England v Australia - LV= Insurance Ashes 1st Test Match: Day Five

टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने अपने कप्तानी कार्यकाल को लेकर बड़ी बात कही है। रूट ने कहा है कि उन्हें खुशी होगी अगर वो वापस जाकर भयमुक्त और आक्रामक क्रिकेट खेल सके जैसा वर्तमान में टीम बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की कप्तानी में खेल रही है। इस दाएं हाथ के खिलाड़ी ने कहा है कि पहले एशेज (Ashes 2023) टेस्ट में हार के बावजूद भी वे टीम के वर्तमान बैजबाॅल दृष्टिकोण में कुछ बदलाव नहीं चाहेगा।

Ad

जो रूट ने 2017 में इंग्लैंड की कप्तानी संभाली थी और साल 2022 में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर मिली एशेज सीरीज में 4-0 की हार के बाद इस भूमिका से इस्तीफा दे दिया था। इस स्टार बैटर ने 64 मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी की, जहां उन्हें 27 जीत और 26 हार हासिल हुई, जबकी उनके नेतृत्व में 11 मुकाबले ड्रा रहे। रूट को अपने कप्तानी करियर के आखिरी चक्र में एक कमजोर दौर देखना पड़ा जहां उनकी टीम बिखरती दिखी और जीत प्रात करने में जुझती रही। अपने बल्ले से शानदार फार्म के बावजूद भी रुट अपनी टीम से संगठीत प्रदर्शन करवाने में नाकाम रहे।

अगर बीते वक्त में वापस जा सकता, तो बेन जैसे तरीके आजमाता- जो रूट

द गार्डियन से बात करते हुए इस 32 वर्षीय खिलाड़ी ने खुल कर बात की और अपनी कप्तानी कार्यकाल लेकर उल्लेख किया और कहा कि अगर वे बीते समय में जा कर कुछ कर पाते, तो बेन स्टोक्स की तरह कप्ताना करते। रुट ने कहा,

यदि मैं उस बीते समय में जा सकता, तो मैं वापस जाकर अपनी कप्तानी की शुरुआत बेन जैसे तरीके से करता और उसी तरीके से खेलने की कोशिश करता। यह बहुत अधिक रोमांचक, बहुत अधिक रुचिकर और मुझे लगता है कि हम अपनी टीम और अपने सदस्यों से बहुत अधिक प्राप्त कर रहे हैं।

रुट ने आगे बात करते हुए टीम को एकद्र कर परिणाम की चिंता किये बिना आगे ले जाने की बात पर जोर दिया और कहा,

हम अब बेहतर क्रिकेट खेल रहे हैं, हम समग्र रूप से बेहतर परिणाम प्रदान कर रहे हैं। और यदि हम एक टीम के रूप में विकसित होना चाहते हैं, तो हम ऐसे एकादा मैच को देखकर ये नहीं कह सकते है कि हमें चीजों को अलग ढंग से करना चाहिए।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications