ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला हो और मैदान पर खिलाड़ियों के बीच में शब्दों का बाण ना चले, ये शायद क्रिकेट इतिहास में कम ही देखा गया है और ऐसा सिलसिला वर्तमान एशेज (Ashes 2023) सीरीज में भी जारी है, जहां हर मैच के बाद कोई नया विवाद जन्म ले ले रहा है। लीड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और पिछले मैच में एक बड़े विवाद का केंद्र रहे जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के बीच तनातनी देखने को मिली।ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान 28वें ओवर में जब स्मिथ मोइन अली की गेंद को सीधा बेन डकेट के हाथों में मार गए, तो विकेट के पीछे खड़े बेयरस्टो ने उनके साथ छींटाकशी करने की कोशिश की और कुछ अटपटा सा कह दिया जब वे पवेलियन की ओर लौट रहे थे।बेयरस्टो के शब्दों से भड़के स्मिथअपना 100वां टेस्ट खेल रहे स्मिथ, दूसरी पारी में केवल 2 रन बना कर ऑउट हो गये, मगर जब वे पवेलियन की ओर जाने को मुड़े तो बेयरस्टो ने उन्हें कुछ कहा, जिसपर वो भड़क उठे, और वापस मुड़ कर उनसे पूछा, तुमने अभी क्या बोला दोस्त? जिसपर इंग्लैंड के विकेटकीपर ने जवाब दिया कि मैंने तो बस चीयर्स कहा, और कहा कि तुमसे अब बाद में मिलूंगा। मगर बाद में जारी हुई वीडियो में पता चला कि बेयरस्टो ने स्मिथ को उनके उपनाम से पुकारते हुए कहा था, "तुमसे फिर मिलेंगे स्मज"।Sky Sports Cricket@SkyCricket"See ya, Smudge!" "What was that, mate?!? HEY!" Jonny Bairstow getting in Steve Smith's head 140911036"See ya, Smudge!" 👋"What was that, mate?!? HEY!" 😠Jonny Bairstow getting in Steve Smith's head 👀 https://t.co/PyTKFuaC4sबता दें कि इस घटना के पीछे का मुख्य कारण पिछले टेस्ट मैच में जॉनी बेयरस्टो की विवादास्पद स्टंपिंग को माना जा रहा है, जहां ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने बेयरस्टो को तब आउट कर दिया था, जब वे कैमरन ग्रीन की एक गेंद को छोड़ने के बाद क्रीज से बाहर ये सोच कर निकल गए थे कि गेंद डेड हो चुकी है। इस निर्णय को लेकर पूर्व क्रिकेटर और जानकारों ने अपनी-अपनी राय रखी, जहां किसी ने इसे खेल भावना के विपरीत बताया, तो किसी ने इसे क्रिकेट नियम के तहत सही ठहराया।