इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच खेला जा रहा एशेज सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला काफी रोमांचक मोड़ पर आ गया है। इस मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बिना किसी विकेट के नुकसान के 135 रन बना लिए हैं। अब कंगारू टीम को यह मैच जीतने के लिए आखिरी दिन 249 रन चाहिए तो इंग्लैंड की टीम को 10 विकेट। वहीं इस रोमांचक मैच के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लैबुशेन और इंग्लैंड के एक फैन से भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं।इंग्लिंश फैन से भिड़े मार्नस लैबुशेनसोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लैबुशेन एक इंग्लिश फैन से भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल एशेज सीरीज के आखिरी मुकाबले के तीसरे दिन खेल खत्म होने के बाद जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ड्रेसिंग रूम जा रही थी तभी इंग्लैंड के प्रशंसको ने उन्हें चिढ़ाते हुए बोरिंग कहा। मार्नस को फैंस की यह टिप्पणी बिल्कुल पसंद नहीं आई और वह एक फैन से भिड़ गए। मार्नस को भड़कता देख उनके पीछे आ रहे उस्मान ख्वाजा ने उन्हें शांत कराया और उन्हें ड्रेसिंग रूम लेकर गए।Pat McCormick@pat_mccormickkNot quite the MCC Long Room at Lords. But @marnus3cricket and @Uz_Khawaja clearly not happy with this Englishman at the end of a frustrating day 3 for the Aussies! #boring #Ashes #ENGvsAUS pic.twitter.com/i0m5wM8bUY1752156Not quite the MCC Long Room at Lords. But @marnus3cricket and @Uz_Khawaja clearly not happy with this Englishman at the end of a frustrating day 3 for the Aussies! #boring #Ashes #ENGvsAUS pic.twitter.com/i0m5wM8bUYआपको बता इससे पहले मार्नस लैबुशेन पांचवे टेस्ट मैच की ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में दिलचस्प तरीके से आउट हुए थे। उनके विकेट की भी खूब चर्चा हुई थी। दरअसल, मार्नस जब पहली पारी के दौरान विकेट पर टिक गए थे। तभी इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड वहां आए और उन्होंने स्टंप पर लगी गिल्लियों को पलट दिया। ब्रॉड के ऐसा करने के बाद अगली ही गेंद पर लैबुशेन कैच आउट हो गए। इस घटना के तुरंत बाद अगली गेंद पर अपना विकेट खोने को लेकर लैबुशेन को भी भरोसा नहीं हुआ। मार्नस लैबुशेन के आउट होने का भी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।