Ashes 2023 : ऑस्‍ट्रेलिया का प्रमुख बल्‍लेबाज तकनीकी खामी से उबरने के लिए कर रहा है कड़ी मेहनत

Australia Nets Session
मार्नस लैबुशेन एजबेस्‍टन टेस्‍ट की दोनों पारियों में स्‍टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर आउट हुए

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के मिडिल ऑर्डर बल्‍लेबाज मार्नस लैबुशेन (Marnus Labuschagne) एशेज सीरीज (Ashes Series) के पहले टेस्‍ट में दमदार प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। लैबुशेन पहली पारी में खाता नहीं खोल सके और दूसरी पारी में वो महज 13 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्‍ट्रेलियाई खेमा लैबुशेन के फॉर्म को लेकर चिंतित है क्‍योंकि टीम उन पर निर्भर करती है।

Ad

हालांकि, लैबुशेन लॉर्ड्स टेस्‍ट से पहले अपनी तकनीकी खामी को दूर करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्‍होंने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया। याद दिला दें कि मार्नस लैबुशेन को पहले टेस्‍ट की दोनों पारियों में स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने अपना शिकार बनाया था।

नील डी कोस्‍टा ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा, 'लैबुशेन ग्‍लेमॉर्गन के लिए बेहतर खेल रहे थे और यही मैंने उनसे कहा। कुछ चीजें मैंने उन्‍हें ध्‍यान दिलाई थी। यह दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़‍ियों में से एक हैं। इन खिलाड़‍ियों के बीच कड़ी स्‍पर्धा होनी है और यही हम देखना पसंद करते हैं। मेरी चिंता तब बढ़ेगी, जब मैं आपको आधे घंटे तक बल्‍लेबाजी करते देखूं और ऐसा दिखे कि आप नहीं जानते कि करना क्‍या है।'

यह पूछने पर कि एजबेस्‍टन में दर्शकों की उपस्थिति का असर हुआ तो ऑस्‍ट्रेलिया के बल्‍लेबाजी कोच डी वेनुटो ने कहा, 'इसका सही जवाब तो मार्नस लैबुशेन ही दे सकते हैं। वैसे, उनके पास कुछ और भी कारण हैं, जहां वो सोच सकते हैं कि गेंद को इस तरह क्‍यों खेला या कैसे चीजें ठीक करना है। हमें उम्‍मीद है कि वो दमदार वापसी करेंगे।'

मार्नस लैबुशेन नेट्स पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। यह नहीं पता कि वो ब्रॉड का सामना करने की कोई विशेष तैयारी कर रहे है या नहीं। वेनुटो ने कहा, 'मार्नस लैबुशेन अपने सर्वश्रेष्‍ठ कोच हैं। वो अपनी समस्‍या का हल खुद खोज सकते हैं। यही वजह है कि वो इतने समय में ऑस्‍ट्रेलिया के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाजों में से एक बने हैं।'

मार्नस लैबुशेन को शनिवार को दाएं हाथ के ऊंगली पर चोट लगी थी। वो कुछ देर मैदान में खड़ रहे, लेकिन फिर डॉक्‍टर से उपचार कराया। मगर उन्‍होंने अपना बल्‍लेबाजी सत्र पूरा किया। लॉर्ड्स में दूसरा टेस्‍ट लैबुशेन को उसी स्‍थान पर ले जाएगा, जहां उनका करियर 2019 में शुरू हुआ था। तब वो स्‍टीव स्मिथ के कनकशन सब्‍स्‍टीट्यूट बनकर खेले थे। तब से मार्नस लैबुशेन का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्‍होंने 10 टेस्‍ट शतक जमाए।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications