Ashes 2023 : 'दोस्त! जो बोलते हो, उसे ध्यान से सोचकर बोलो,' ऑली रॉबिन्सन ने उस्मान ख्वाजा से हुई नोकझोंक का किया खुलासा

England v Australia - LV= Insurance Ashes 1st Test Match: Day Five
England v Australia - LV= Insurance Ashes 1st Test Match: Day Five (Image - Getty)

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ऑली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) ने एजबेस्टन टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) से हुई बातचीत का खुलासा किया है। पहली पारी में ख्वाजा को आउट करने के बाद रॉबिन्सन ने उन्हें कुछ कहा था। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने एक बढ़िया शतकीय पारी खेली थी और 141 रन बनाकर आउट हुए थे। आउट होने के बाद ऑली रॉबिन्सन द्वारा कह गए कुछ चुनिंदा शब्दों की ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने काफी आलोचना की थी।

Ad

रिकी पोंटिंग और मैथ्यू हेडन ने की रॉबिन्सन की आलोचना

वहीं, रिकी पोंटिंग और मैथ्यू हेडन जैसे पूर्व दिग्गजों ने भी इंग्लैंड के तेज गेंदबाज की जमकर आलोचना की थी। विज्डन में अपने कॉलम में, रॉबिन्सन ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि यह इतनी बड़ी बात बन जाएगी। उस्मान ख्वाजा का विकेट लेने की बेताबी की बात करते हुए रॉबिन्सन ने कहा कि,

"जब तक मैं मैदान से बाहर नहीं निकला तब तक मुझे पता नहीं था कि उस्मान ख्वाजा की विदाई इतनी बड़ी बात है और मैंने देखा कि मेरा फोन बार-बार बज रहा था और मेरे साथी मुझे मैसेज कर रहे थे। मैंने पहली पारी में अच्छी गेंदबाजी नहीं की थी। मेरा आत्मविश्वास थोड़ा कम हो गया था और फिर मैं वापसी करने की कोशिश कर रहा था। ऐसे में जाहिर तौर पर उस्सी (उस्मान) का विकेट काफी बड़ा था। वह काफी अच्छे तरीके से खेल रहे थे। वह यूजी के खिलाफ बिल्कुल नहीं था।"

रॉबिन्सन ने आगे बताया कि,

"हम सभी ने ऐसा जिम्मी (एंडरसन), ब्रॉडी, (ग्लेन) मैग्राथ, ब्रेट ली, जैसे गेंदबाजों को भी करते हुए देखा है। सभी गेंदबाज जब जोश में अपनी टीम के लिए विकेट लेना चाहते हैं तो ऐसे हथकंडे अपनाते हैं। मैंने बाद में उस्मान से बात भी की और हमारे बीच सबकुछ ठीक था। उन्होंने बस इतना कहा कि, भाई, 'दोस्त, तुम जो भी कह रहे हो, उसे सावधानी से सोचकर कहो।' यह उनके खिलाफ कुछ भी नहीं था। हमने अच्छे से बातचीत की। वह बहुत अच्छे इंसान हैं, और मेरी उनके साथ हमेशा अच्छी बनती रही है।"

रॉबिन्सन ने स्वीकार किया कि घटना के बाद उन्होंने सबक सीख लिया है। उन्होंने कहा कि,

"मुझे लगता है कि उन बड़े क्षणों में, मैं कभी-कभी भूल जाता हूं कि मैं कहां हूं, और मुझ पर हजारों कैमरे लगे होते हैं। हालांकि, मैंने निश्चित रूप से एक बड़ा सबक सीखा है।"

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications