एशेज 2023 का पहला टेस्ट एजबेस्टन में जारी है। इस टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी जारी है। इंग्लैंड की टीम इस पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी बढ़त बनाकर मुकाबले पर अपना शिकंजा कसना चाहती है। वहीं इस बीच इस मुकाबले के चौथे दिन मैदान पर पाकिस्तान टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) नजर आए। शाहीन स्टेडियम में एशेज का लुत्फ उठाते नजर आएं। शाहीन की यह मैदान की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।एशेज देखने पहुंचे शाहीन अफरीदीपाकिस्तान टीम के दिग्गज स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के चौथे दिन एजबेस्टन पहुंचे। यहां वह स्टेडियम में मैच का आनंद लेते हुए नजर आएं। स्टेडियम में पहुंचे शाहीन की फोटो इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है। शाहीन मैच के दौरान काफी कूल नजर आ रहे हैं।वहीं बार्मी आर्मी ने शाहीन अफरीदी का एक वीडियो भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडिय में शाहीन एक फैन के साथ नजर आते हैं। शाहीन के साथ का फैन म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाता हुआ नजर आता है। वहीं वह उसे बजाकर अंत में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाता। एशेज के दौरान स्टेडियम पहुंचे शाहीन ब्लैक कलर की टीशर्ट पहने हुए दिखते हैं। शाहीन की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिय पर आग की तरह फैल रही है। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के सबसे घातक तेज गेंदबाज में से एक माने जाते हैं। पिछले कुछ समय से चोटिल शाहीन टेस्ट मैच में एक्शन में नजर नहीं आए हैं। पर हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम ने शाहीन अफरीदी को टेस्ट स्कॉवड में जगह दी है। ऐसे में शाहीन के फैंस को यही उम्मीद है कि टेस्ट में वह अपन गेंदों से कहर बरपाएंगे।