Ashes 2023 : चौथे दिन पैट कमिंस की शानदार गेंदबाजी पर इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान ने कही बड़ी बात, जमकर की तारीफ

England v Australia - LV= Insurance Ashes 1st Test Match: Day Four
पैट कमिंस ने इंग्‍लैंड की दूसरी पारी में चार विकेट लिए

इंग्‍लैंड (England Cricket Team) के पूर्व कप्‍तान एलिस्‍टर कुक (Alastair Cook) ने ऑस्‍ट्रेलियाई (Australia Cricket Team) कप्‍तान पैट कमिंस (Pat Cummins) की जमकर तारीफ की और कहा कि एशेज सीरीज (Ashes Series) के पहले टेस्‍ट के चौथे दिन मेहमान टीम के तेज गेंदबाजों में वो सर्वश्रेष्‍ठ रहे।

Ad

बता दें कि ऑस्‍ट्रेलिया ने इंग्‍लैंड की दूसरी पारी 273 रन पर ऑलआउट की। इंग्‍लैंड को पहली पारी के आधार पर 7 रन की बढ़त हासिल थी। इस तरह ऑस्‍ट्रेलिया को जीत के लिए 281 रन का लक्ष्‍य मिला। कंगारू टीम ने चौथे दिन स्‍टंप्‍स तक 30 ओवर में तीन विकेट खोकर 107 रन बना लिए थे।

कुक ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि इंग्‍लैंड ने कुछ समय के लिए रन बनाना छोड़ दिए जबकि ऑस्‍ट्रेलिया के लिए चौथे दिन सर्वश्रेष्‍ठ तेज गेंदबाज पैट कमिंस थे।

पैट कमिंस ने इंग्‍लैंड की दूसरी पारी में 18.2 ओवर में 63 रन देकर चार विकेट लिए। कुक ने कहा, 'आपको एहसास होगा कि इंग्‍लैंड ने कुछ रन बनाना छोड़ दिए। मगर आपने विरोधी टीम को 280 रन का लक्ष्‍य दिया, जिसे हासिल भी किया जा सकता है। पैट कमिंस दिन में ऑस्‍ट्रेलिया के सर्वश्रेष्‍ठ तेज गेंदबाज रहे।'

इस बीच इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान माइकल वॉन ने कहा कि पहले टेस्‍ट के पांचवें दिन जो रूट की ऑफ स्पिन मेजबान टीम के लिए कारगर साबित होगी। उन्‍होंने साथ ही कहा कि रूट और मोइन अली की गेंदबाजी महत्‍वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। ध्‍यान दिला दें कि रूट ने पहली पारी में नाबाद शतक जमाया और फिर दूसरी पारी में 46 रन का योगदान दिया था। उन्‍होंने पहली पारी में गेंदबाजी जरूर की, लेकिन विकेट नहीं मिला।

माइकल वॉन ने कहा, 'मुझे लगता है कि जो रूट की ऑफ स्‍पिन इस पिच पर काफी उपयोगी साबित होगी। गेंद नीची रहेगी और यही उन्‍हें सफलता मिल सकती है। तेज गेंदबाज रिवर्स स्विंग खोजने जाएंगे, लेकिन अगर इंग्‍लैंड जीत के लिए गई तो मोइन अली और जो रूट को अहम भूमिका निभाना होगी।' बता दें कि ऑस्‍ट्रेलिया को जीत के लिए आखिरी दिन 174 रन बनाने हैं जबकि इंग्‍लैंड को जीत के लिए 7 विकेट की जरुरत है। देखना दिलचस्‍प होगा कि कौन सी टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त लेने में कामयाब होगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications