लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में इस समय इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच एशेज सीरीज (Ashes 2023) का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच के शुरुआत के साथ ही जमकर हंगामा देखने को मिला। दूसरे टेस्ट के शुरुआत के साथ ही मैदान के बीच अचानक प्रदर्शनकारी सीधे पहुंच गए और पिच खराब करने की कोशिश की। हालांकि वह ऐसा नहीं कर सकें और इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने उन्हें पकड़ लिया और मैदान से उठाकर वापस ले गए। अब इस घटना पर भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने मजे लिए हैं।आर अश्विन ने जॉनी बेयरस्टो के लिए मजेभारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने इस घटना पर जॉनी बेयरस्टो के जमकर मजे लिए हैं। आर अश्विन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘दूसरे टेस्ट का शानदार आगाज, बेयरस्टो ने पहली ही कुछ हेवी लिफ्टिंग कर ली।' इस ट्वीट के साथ अश्विन ने हंसने की दो इमोजी भी डाली है। अश्विन का यह ट्वीट बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस अश्विन के इस ट्वीट पर मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं।Ashwin 🇮🇳@ashwinravi99Good start to the 2nd test. Bairstow has done some heavy lifting already #Ashes2023282441849Good start to the 2nd test. Bairstow has done some heavy lifting already😂😂 #Ashes2023 https://t.co/f0JcZnCvErआपको बता दें कि एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट आज से शुरू हुआ है। मैच के पहले दिन का दूसरा ओवर स्टुअर्ट ब्रॉड लेकर आए थे। इस ओवर के पहली गेंद के बाद ही दो प्रदर्शनकारी मैदान में घुस गए। यह प्रदर्शनकारी 'जस्ट स्टॉप ऑयल' के तहत विरोध जताने के लिए ऐसा कर रहे है। लंदन में इन दिनों 'जस्ट स्टॉप ऑयल' प्रदर्शन हो रहे हैं। जस्ट स्टॉप ऑयल यूके में एक पर्यावरण कार्यकर्ता समूह है। इसका लक्ष्य ब्रिटिश सरकार को नए तेल लाइसेंस जारी करने से रोकना है। गौरतलब है कि एशेज सीरीज का पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा था। पहला मुकाबला काफी रोमांचक रहा था। इस मैच में उस्मान ख्वाजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक भी जड़ा था।