Ashes 2023 : 'हम में से कोई नहीं चाहेगा कि नाथन लायन के सिर पर गेंद लगे'- रिकी पोंटिंग ने पीटरसन के कमेंट का किया बचाव

नाथन लायन मैच के दूसरे दिन चोटिल हो गए थे
नाथन लायन मैच के दूसरे दिन चोटिल हो गए थे

लॉर्ड्स में एशेज सीरीज (Ashes 2023) के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 43 रनों से करीबी जीत हासिल की। वहीं, इस मुकाबले में कई तरह के विवाद देखने को मिले। मैच के दूसरे दिन जब नाथन लायन (Nathon Lyon) चोटिल होने के बावजूद चौथे दिन बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे तब सभी लोगों ने उनके जज्बे की तारीफ की।

Ad

बता दें कि लायन मैच के दूसरे दिन फील्डिंग के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे। इसके बाजवूद वह चौथे दिन मैदान पर खेलने के लिए उतरे और मिचेल स्टार्क के साथ मिलकर टीम के लिए 15 रन जोड़े थे। लायन जब मैदान पर बल्लेबाजी कर रहे थे, उस दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) कमेंट्री कर रहे थे। तब उन्होंने कनकशन सब्स्टीट्यूट के नियम को लेकर बात करते हुए कहा था कि, 'ऑस्ट्रेलिया ने नाथन लायन को यह सोचकर भेजा था कि उन्हें चोट लग सकती है, ताकि वे टॉड मर्फी को विकल्प के रूप में ला सकें। कल्पना कीजिए कि अगर उनके (लायन) सिर पर चोट लगी होती तो उन्हें एक कनकशन सब्स्टीट्यूट और एक विश्व स्तरीय स्पिनर टॉड मर्फी मिल जाते।'

पीटरसन द्वारा की यह टिप्पणी नाथन लायन को बिल्कुल पसंद नहीं आई थी और उन्होंने इसपर पलटवार करते हुए कहा था कि, 'मैंने ऐसी टिप्पणिया सुनी हैं कि मैं वहां केवल सिर पर चोट खाने लिए गया था, लेकिन मैं वास्तव में इसके खिलाफ हूं। सिर में चोट लगने के कारण मैंने अपने एक साथी (फिलिप ह्यूज ) को खो दिया है, इसलिए मुझे लगता है कि यह वास्तव में बकवास बातचीत हो रही है।'

कमेंट्री के दौरान पीटरसन द्वारा कही बातों का लगभग सभी ने गलत मतलब निकला और इसकी वजह से उनकी काफी आलोचना भी हुई। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग उनका बचाव करते नजर आये और उन्होंने कमेंट्री के दौरान इसके पीछे की वजह भी बताई कि पीटरसन ये सब किस संदर्भ में कहा था, जिसका वीडियो पीटरसन ने ट्विटर पर शेयर किया है।

Ad

वीडियो में पोंटिंग ने बताया कि, 'मैं कल कमेंट्री बॉक्स में की गई कुछ टिप्पणियों पर स्पष्टीकरण देना चाहता था। जब नाथन लायन बल्लेबाजी करने आए, तो केविन पीटरसन, नाथन लायन के सिर पर चोट लगने की संभावना के बारे में बात कर रहे थे और कनकशन सब्स्टीट्यूट के संदर्भ में इसका क्या मतलब होगा, ये बताने का प्रयास कर रहे थे।'

उन्होंने आगे कहा, 'हममें से कोई भी यह नहीं कह रहा था कि यह देखना अच्छा होगा कि अगर नाथन लायन को सिर पर चोट लगती है तो उनके स्थान पर कोई दूसरा खिलाड़ी आएगा। वास्तव में उनका ऐसा कोई मतलब नहीं था। तो मैं बस इसे स्पष्ट करना चाहता था क्योंकि आज सुबह यह कुछ नकारात्मक बातचीत हो रही थी। जो शायद थोड़ा अनुचित है। किसी भी तरह से बिल्कुल भी कोई यह नहीं चाहेगा कि किसी खिलाड़ी के सिर पर चोट लगे।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications