Ashes 2023 : रिकी पोंटिंग ने बेन स्टोक्स द्वारा लगाई गई फिल्ड पर जताई हैरानी, कप्तानी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

England v Australia - LV= Insurance Ashes 1st Test Match: Day 3
England v Australia - LV= Insurance Ashes 1st Test Match: Day 3

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) और इंग्लैंड (England Cricket Team) के बीच खेले जा रहे हैं, पहले एशेज (Ashes 2023) टेस्ट के तीसरे दिन, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) द्वारा उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) को आउट करने के लिए लगाई गई फील्ड को देख कर वो हैरान रह गए।

Ad

इस फील्ड सेटिंग को ब्रंब्रेला नाम से उल्लेख किया जा रहा है। इस फील्ड सेटिंग को देख कर पूरा क्रिकेट जगत हैरत में पड़ गया है, क्योंकि इंग्लैंड ने स्क्वायर के सामने 6 फील्डर क्लोज इन पोजिशन पर रखे थे। और इस तरह की फील्ड का दबाव बना कर वे शतकवीर उस्मान ख्वाजा को आउट करने में सफल भी रहे।

मैंने आज तक टेस्ट क्रिकेट में ऐसी फिल्ड नहीं देखी - रिकी पोंटिंग

पोंटिंग ने आईसीसी से बात करते हुए कहा कि उन्होंने आज तक टेस्ट क्रिकेट में ऐसी फिल्ड सेटिंग नहीं देखी। पोंटिंग ने कहा,

मुझे लगता है कि मैंने अब तक टेस्ट क्रिकेट में ऐसे कोई फ़ील्ड नहीं देखी है। बल्लेबाज़ के चेहरे के सामने एक छाते की तरह फ़ील्डर्स थे। और यह सब केवल कुछ धीमी गेंदें डालकर और फिर यॉर्कर गेंद डालने के बारे में था। और यकीन मानिए, ख़वाज़ा ने अपने पैरों का उपयोग किया, थोड़ी जगह दी, अपनी स्टंप्स से समझौता किया, और यॉर्कर ने उसके ऑफ़ स्टंप को बाहर उखाड़ दिया।

पोंटिंग ने साथ ही साथ इस तरह के प्रयोग को सराहा और कहा कि टेस्ट क्रिकेट को तरो-ताजा रखने के लिए ये बेहद शानदार तरकीब है। पोंटिंग ने कहा,

यह अद्भुत बातें हैं। टेस्ट क्रिकेट के लिए यह वास्तविक रूप से ताजगी भरा है कि एक टीम इस तरीके से खेल रही है और कप्तान हर संभव प्रयास करने में खुश है।

पोंटिंग ने अंत में बेन स्टोक्स के कप्तानी की भी जमकर तारीफ की और कहा कि इंग्लैंड के इस ऑल-राउंडर को किसी भी संघर्ष का डर नहीं है और वे, नए योजनाओं का उपयोग करने की निरंतर चाह रखते है। पोंटिंग ने कहा,

उनके साथ कदम से कदम मिला कर चलना कठिन है, उन्होंने लगभग हर गेंद पर एक बदलाव किया है, जो की शानदार है, यह सक्रिय कप्तानी है। वे हमेशा खेल को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं, वे किसी भी छोटे से तरीके को ढ़ूंढ़ रहे हैं जिससे वे एक विकेट ले सकें और खेल की मोमेंटम को बदल सकें।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications