एशेज सीरीज (Ashes) का पांचवां और आखिरी मुकाबला रोमांचक मोड़ पर आ गया है। पहली पारी में इंग्लैंड के 283 रनों पर आलआउट होने के बाद दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी 295 रनों पर आलआउट हो गई। मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लैबुशेन का विकेट चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, लैबुशेन के आउट होने के एक गेंद पहले ब्रॉड (Stuart Broad) ने गिल्लियां बदली थी और इसके अगली गेंद पर लैबुशेन आउट हो गए।ब्रॉड ने किया जादू और लाबुशेन हुए आउटएशेज सीरीज के आखिरी मुकाबले के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज मार्नश लैबुशेन इंग्लैंड के खिलाफ 81 गेंद खेल चुके थे। वह अपनी बैटिंग से इंग्लैंड की टीम को लगातार परेशान कर रहे थे। लैबुशेन को सेट होता देख। इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड 43वें ओवर की चौथी गेंद पर मार्नस के पास गए और स्टंप पर लगी गिल्लियों को पलट दिया। इसे देख लाबुशेन उस्मान ख्वाजा को देख मुस्कुराते हैं। हालांकि उनकी मुस्कुराहट ज्यादा देर टिक नहीं पाती है और मार्क वुड की अगली ही गेंद पर स्लिप में कैच आउट हो जाते हैं। लैबुशेन के इस तरह से आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से इस विकेट का वीडियो भी शेयर किया है। फैंस इसे ब्रॉड का जादू भी कह रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postवहीं लैबुशेन के विकेट पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने दिन के खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ‘मैंने नाथन लियोन को ऐसा करते देखा है। सुबह के सेशन में हमें कुछ मौके मिले जिसमें हम चूक गए। हमें विकेट की तलाश थी और मैंने सोचा मैं बेल्स में थोड़ा बदलाव करूंगा। यह बहुत जादूई तरीके से काम कर गया। अगली गेंद पर वुड ने बॉल फेंकी और रूट ने शानदार कैच लपका। इसके बाद मैं विकेट का जश्न मनाते हुए ख्वाजा के पास गया। उसने मुझसे कहा अगर तुमने मेरे बेल्स को टच किया तो मैं उसे फिर से सीधा करूंगा।