एशेज 2023 (Ashes 2023) का आयोजन इस बार इंग्लैंड में हुआ है। सीरीज का पहला मुकाबला 16 जून से एजबेस्टन में शुरू हुआ था और अब तक दो दिनों का खेल हो चुका है। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 398 रन बनाये और पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले पारी घोषित कर दी थी। मेहमान टीम की ओर से जो रूट (Joe Root) ने सबसे ज्यादा रन बनाये थे, उन्होंने 152 गेंदो पर नाबाद 118 रन बनाये।विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने भी उनका बखूबी साथ निभाया था। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक रिपोर्टर बेयरस्टो से रूट के शतक से जुड़े एक अहम रिकॉर्ड के बारे में उनको बताया और इसपर उन्हें अपनी प्रतिक्रिया देने को कहा। इसपर बेयरस्टो का रिएक्शन देखने लायक है।दरअसल, मैच के पहले दिन के खेल के खत्म होने के बाद जब प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान रिपोर्टर्स जॉनी बेयरस्टो से सवाल पूछ रहे थे। तब इसी दौरान एक रिपोर्ट ने उन्हें रूट की शतकीय पारी पर कुछ बोलने को कहा। साथ ही में रिपोर्टर ने उन्हें बताया कि जो रूट ने जब भी एशेज में शतक लगाया है तो इंग्लैंड सीरीज नहीं हारी है। इस रिकॉर्ड के बारे में जानकर जॉनी बेयरस्टो भी कुछ समय के लिए चुप हो गए और उन्हें काफी हैरानी हुई।फिर बेयरस्टो ने कहा इसपर मैं क्या कहूं? इसके बाद रिपोर्टर ने उन्हें रूट की पारी पर प्रतिक्रिया देने को कहा और बेयरस्टो ने कहा आप ने खुद ही इसका जवाब दे दिया है। फिर उन्होंने कहा कि आप बोलिये हम सीरीज जीतेंगे।आप भी देखें यह वीडियो: View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि इंग्लैंड के 398 रनों के जवाब में कंगारू टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट खोकर 311 रन बना लिए थे और अब तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की नजरें बढ़त बनाने पर होगी।