एशिया कप (Asia Cup 2023) का आगाज हो चुका है। इस टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान ने नेपाल (Pakistan vs Nepal) को 238 रनों के विशाल अंतर से हराया। पाकिस्तान की ओर से इस मुकाबले में कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की और 131 गेंदों में 14 चौके और 4 छक्कों की मदद से 151 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं मैच के बाद बाबर ने फैंस का भी दिल जीता और उन्हें पाकिस्तान टीम की जर्सी गिफ्ट की।बाबर आजम ने जीता फैंस का दिलपाकिस्तान टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने मुल्तान में हुए नेपाल के खिलाफ मैच में जीत के बाद फैंस से मुलाकात की। बाबर आजम के साथ मुलाकात के दौरान टीम के हेड कोच मिकी ऑर्थर भी मौजूद रहें। बाबर और ऑर्थर के मुलाकात का वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर भी किया है। इस वीडियो में बाबर आजम और मिकी ऑर्थर दो नन्हे पाकिसातानी फैन और उनके माता-पिता से मिलते हुए नजर आए।बाबर ने इस मौके पर फैंस को पाकिस्तान टीम की जर्सी भी दी। पीसीबी द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस को बाबर का यह गेस्चर काफी पसंद आ रहा है। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम की फैन फॉलोइंग लाखों में है। बाबर को फैंस का खूब प्यार मिलता है। इसका ही नजारा नेपाल के खिलाफ मुकाबले के दौरान मुल्तान में देखने को मिला। बाबर ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया और बल्ले से धमाकेदार शतक लगाकर सभी का दिल जीत लिया। गौरतलब है कि बाबर आजम के अलावा नेपाल के खिलाफ इफ्तिकार अहमद ने भी 109 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली थी। बाबर और इफ्तिकार के सामने नेपाल का कोई भी गेंदबाज असरदार नजर नहीं आया।