Asia Cup 2023 : बांग्लादेश टीम के जीत के हीरो रहे युवा ऑलराउंडर ने दी प्रतिक्रिया, टीम मैनेजमेंट को लेकर बोली बड़ी बात

Pakistan Asia Cup Cricket
Pakistan Asia Cup Cricket

एशिया कप (Asia Cup 2023) का चौथा मैच बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) और अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) के बीच पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के लाहौर में स्थित गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान (BAN vs AFG) को 89 रन से हराकर सुपर-4 में जाने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है। इस मैच में बांग्लादेश के दो बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली, जिनमें से एक मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) थे, जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

Ad

मेहदी हसन मिराज ने प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद क्या कहा?

मिराज ओपिंग करते हुए 119 गेंदों में 112 रन बनाकर रिटायर हर्ट हुए थे। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए थे। इसके अलावा गेंदबाजी में भी मिराज ने 8 ओवर में 41 रन देकर 1 विकेट चटकाया। प्लेयर ऑफ द मैच पाने के बाद मिराज ने कहा कि,

"मैं (अपने इस प्रदर्शन से) काफी खुश हूं। टीम मैनेजमेंट ने मुझपर विश्वास जताया और मैंने आज अच्छा खेला। यह एक अच्छा विकेट था, गेंद बल्ले पर अच्छे से आ रही थी।"

इसके आगे बात करते हुए मिराज ने अपनी और शान्तो के बीच हुए शानदार साझेदारी की बात करते हुए कहा कि,

"मेरे और शान्तो के बीच में वो एक शानदार साझेदारी थी। उन्होंने पिछले कुछ मैचों में लगातार अच्छा खेला है। हम काफी अच्छी तरीके से स्ट्राइक रोटेट कर रहे थे।"

अंत में मिराज से बल्लेबाजी के दौरान उनके हाथ में आए क्रैम्प के बारे में पूछा गया, जिसकी वजह से उन्हें रिटायर होना पड़ा था। इसे बारे में मिराज ने कहा कि,

"जब (मैदान की) परिस्थितियां काफी गर्म हो तो ऐसे क्रैम्प आ जाते हैं, जैसे मुझे आज आए।"

आपको बता दें कि इस मैच में मिराज के अलावा नजमुल हुसैन शान्तो ने भी 105 गेंदों में 104 रन की एक शतकीय पारी खेली, जिसके दम बांग्लादेश की टीम निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 334 रन बना पाई। इस स्कोर का पीछा करने उतरी अफगानी टीम महज 245 रन पर ही सिमट गई।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications