"मैंने कभी किसी टूर्नामेंट के बीच में नियम बदलते हुए नहीं देखा", IND vs PAK मैच को रिजर्व-डे मिलने पर बांग्लादेश के कोच ने दी प्रतिक्रिया

Photo Courtesy: BCB
Photo Courtesy: BCB

एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने एशिया कप (Asia Cup 2023) के सुपर-4 स्टेज में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच (IND vs PAK) के लिए रिजर्व डे रखने का ऐलान किया है। एसीसी द्वारा सुपर-4 के सिर्फ एक इसी मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है। इस वजह से बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के मुख्य कोच निराश हैं। बांग्लादेश के मुख्य कोच चंडिका हाथुरुसिंघा (Chandika Hathurusingha) ने शुक्रवार (8 सितंबर) को कहा कि, सिर्फ भारत-पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व डे रखना आदर्श बात नहीं है। कोलंबो में भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए हम भी रिजर्व डे का फायदा उठाना पसंद करते।

Ad

सिर्फ भारत-पाक मैच के लिए रिजर्व-डे क्यों?

दरअसल, एसीसी ने टूर्नामेंट के बीच में यह नया फैसला लिया है, क्योंकि 2 सितंबर को हुआ भारत-पाकिस्तान मैच रद्द हो गया था, जिससे फैन्स को काफी निराशा हुई थी। हालांकि, रिजर्व डे सुपर-4 के सिर्फ एक मैच के लिए ही रखा गया है। सुपर-4 के बाकी पांचों मैच श्रीलंका के कोलंबो में ही होने हैं, और वहां भारी बारिश का पूर्वानुमान है, जिसकी वजह से मैच रद्द हो सकते हैं। उस स्थिति में अंक को बराबर संख्या में विभाजित कर दिया जाता है, जिससे टीमों को फाइनल तक पहुंचने में मुश्किलें पैदा होती हैं। इसके बारे में बात करते हुए श्रीलंका के मुख्य कोच ने रिपोर्ट्स से कहा कि,

"मुझे यकीन है कि इसके लिए एक तकनीकी समिति होगी, जो एशिया कप में भाग लेने वाले सभी 6 देशों का प्रतिनिधित्व करती है। तो, उन्होंने अन्य कारणों से निर्णय लिया होगी। हां, यह सही तरीका नहीं है। हम भी एक अतिरिक्त दिन रखना पसंद करते। इसके अलावा मुझे इस मुद्दे पर और कोई टिप्पणी नहीं करनी क्योंकि वह पहले ही निर्णय ले चुके हैं।"

उन्होंने आगे कहा कि,

"हमने उसकी (रिजर्व डे) की बात नहीं की, क्योंकि जब आपने एक बार निर्णय ले लिया, तो उसमें कुछ खास कहने को बचा नहीं। अगर हमसे पहले सलाह ली गई होती, तो हम अपने विचार रखते, लेकिन चूंकि वह इसका फैसला ले चुके हैं, तो फिर मुझे कोई चिंता नहीं है। और हम बस वही करते हैं जो हमसे कहा गया था। मैंने किसी अन्य टूर्नामेंट में इस तरह की चीज़ नहीं देखी है। टूर्नामेंट के बीच में नियम बदल रहे हैं, इसलिए यह नई चीज़ है जिसे मैं इसमें जोड़ सकता हूं।"

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications