Asia Cup 2023 : बांग्‍लादेश की जीत को लेकर सतर्क है अफगानिस्‍तान टीम, हेड कोच ने दिया बड़ा बयान

Afghanistan Pakistan Cricket
जोनाथन ट्रोट को भरोसा है कि अफगानिस्‍तान की टीम बांग्‍लादेश को मात देने में सफल होगी

अफगानिस्‍तान (Afghanistan Cricket Team) और बांग्‍लादेश (Bangladesh Cricket Team) के बीच एशिया कप (Asia Cup 2023) का चौथा मुकाबला रविवार को लाहौर में खेला जाएगा। अफगानिस्‍तान के हेड कोच जोनाथन ट्रोट (Jonathon Trott) ने कहा कि उनकी टीम इस बात को अच्‍छी तरह जानती है कि बांग्‍लादेश की टीम एशिया कप में अपनी उम्‍मीदों को जिंदा रखने के लिए उन्‍हें हराने की पूरी कोशिश करेगी। बांग्‍लादेश को अपने पहले मैच में श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के हाथों पांच विकेट की शिकस्‍त सहनी पड़ी थी। बांग्‍लादेश को एशिया कप में अपनी उम्‍मीदें बचाए रखने के लिए अफगानिस्‍तान के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

Ad

जोनाथन ट्रोट ने कहा, 'कोलंबो के हंबनटोटा में गर्मी है। हमें कैंडी के मौसम के बारे में जानकारी नहीं है। मैंने तापमान नहीं देखा, लेकिन एशिया कप में हिस्‍सा लेने वाली सभी टीमों के खिलाड़ी गर्मी के मौसम में पले बढ़े हैं। तो वो इनके आदि हैं। मुझे नहीं लगता कि गर्मी से किसी टीम को कोई फायदा मिलने वाला है।'

ट्रोट ने कहा, 'मैंने श्रीलंका-बांग्‍लादेश मैच देखा और पाया कि दोनों टीमों में कई अच्‍छाई है। तो हम जानते हैं कि मुकाबला कड़ा होने वाला है। हमारे दोनों मैच मुश्किल होने वाले हैं। मगर हमारा पहले ध्‍यान बांग्‍लादेश के खिलाफ मैच पर है। हम जानते हैं कि वो जीत के लिए बेसब्र हैं। हम कोशिश करेंगे कि जीत दर्ज कर सके। हमें दबाव में बेहतर प्रदर्शन करके दिखाना होगा।'

अफगानिस्‍तान के हेड कोच ने बताया कि हाल ही में पाकिस्‍तान और श्रीलंका से वनडे सीरीज में मिली शिकस्‍त से उनकी टीम को बड़ी सीख मिली। ट्रोट ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से इन सीरीज से हमें पता चला कि हमारा स्‍तर क्‍या है। हमें अपने क्रिकेट में निरंतर होने की जरुरत है। हमने कुछ समय अच्‍छा प्रदर्शन किया और फिर खुद ही अपने खेल को बिगाड़ा। उम्‍मीद है कि हम एशिया कप में बेहतर प्रदर्शन करके दिखाएंगे।'

इंग्‍लैंड के पूर्व बल्‍लेबाज ने कहा कि श्रीलंका और बांग्‍लादेश के बीच मुकाबला अच्‍छा हुआ। उन्‍होंने कहा, 'हमने एक अच्‍छा मैच देखा। बांग्‍लादेश की टीम अच्‍छी है, जिनसे हमारी पहली भिड़ंत है और फिर श्रीलंका के खिलाफ खेलना है। हम चुनौती के लिए तैयार हैं। मेरे ख्‍याल से हमारी टीम में काफी प्रतिभा है। मगर जरुरत है कि मैच में इसका उपयोग करें और जीत दर्ज करें।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications