Asia Cup 2023 : 'बाबर आज़म को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है', गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के कप्तान पर दी अहम प्रतिक्रिया

Babar Azam
बाबर आज़म की होगी कड़ी परीक्षा - गौतम गंभीर

भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मानना है कि भारत (Indian Cricket Team) के तीनों तेज गेंदबाज यानी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) और मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) बाबर आज़म (Babar Azam) की कड़ी परीक्षा लेंगे। बता दें कि 4 साल बाद 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एक वनडे मैच होने जा रहा है।

Ad

भारत के लिए यह इस बार के एशिया कप का पहला मैच होगा, जबकि पाकिस्तान का दूसरा। पाकिस्तान ने पहला मैच नेपाल के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्हें 238 रनों से एक बड़ी जीत मिली थी। उस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने 151 रन की एक बड़ी शतकीय पारी खेली थी। इससे पहले भी बाबर का बल्ला खूब बोला है, लेकिन फिर भी गौतम गंभीर का कहना है कि उन्हें भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने परेशानी होगी।

बाबर आज़म की होगी कड़ी परीक्षा

स्टार स्पोर्ट्स पर एक चर्चा के दौरान गंभीर से पूछा गया कि क्या बाबर ने नेपाल के खिलाफ अपनी पारी से भारत को कोई संदेश दिया है। इस सवाल के जवाब में क्रिकेटर से कमेंटेटर बने क्रिकेटर ने कहा कि,

"बाबर आज़म को अब कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने अपने खेले 104 मैचों में एक संदेश दिया है। अगर आप 104 मैचों में 19 शतक बना सकते हैं, तो मेरा मानना है कि वह सभी प्रारूपों में शीर्ष दो या तीन खिलाड़ियों में शामिल होंगे। इसलिए उन्हें कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है।"

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा:

"हालांकि, यह एक अच्छा मुकाबला होगा। भारतीय तेज गेंदबाजी के खिलाफ उनकी परीक्षा होगी। आपको लंबे समय के बाद भारतीय आक्रमण देखने को मिलेगा, जहां तीनों गेंदबाज (जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज) बाबर आज़म की ठीक से परीक्षा ले सकते हैं।"

आपको बता दें कि यह मैच श्रीलंका के कैंडी में स्थित पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications