भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस समय श्रीलंका में एशिया कप (Asia Cup 2023) टूर्नामेंट खेलने में व्यस्त है। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अपना पहला मैच पाकिस्तान (IND vs PAK) के विरुद्ध खेला जो कि बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका, जिससे तमाम क्रिकेट फैंस काफी नाखुश दिखाई दिए। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) इस मेगा इवेंट में बतौर हिंदी कमेंटेटर काम कर रहे हैं। वहां वो कमेंट्री के साथ-साथ श्रीलंका की खूबसूरती का भी लुत्फ उठाते नजर आये जिसका वीडियो उन्होंने शेयर किया है।दरअसल, इरफान पठान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर रविवार को एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में पठान ऑटोरिक्शा में बैठकर श्रीलंका के खूबसूरत नजारों का आनंद उठाते दिखाई दिए। इस दौरान बाएं हाथ के ऑलराउंडर श्रीलंका के सुपर मार्किट में पहुंचे, वहां उन्होंने एक कटहल जैसे दिखने वाले एक फल को भी चखा और होटल स्टाफ के साथ मस्ती-मजाक किया।पठान ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,श्रीलंका की सुंदरता देखने के लिए ऑटोरिक्शा में एक दिन बिताया। आखिरी वाला एक आंतरिक मजाक है। View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि पठान अक्सर सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट्स के लिए काफी चर्चा में रहते हैं। भारत-पाक मैच के बाद भी उन्होंने एक ट्वीट किया था जिसकी वजह से वह सुर्खियों में बने रहे। दरअसल, मैच के रद्द होने की घोषणा के बाद पठान ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि आज कई पड़ोसियों के टीवी बच गए। इस ट्वीट के बाद पठान पाकिस्तानी फैंस के निशाने पर आ गए और उनका ये ट्वीट जबरदस्त वायरल भी हुआ।बता दें कि भारत-पाक मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला था। पाकिस्तान की टीम ने सुपर-4 में जगह बना ली है, जबकि भारतीय टीम आज टूर्नामेंट में अपना दूसरा मुकाबला नेपाल के विरुद्ध खेलने उतरेगी। रोहित शर्मा एंड कंपनी इस मैच को जीतकर सुपर-4 में प्रवेश कर जाएगी।