एशिया कप (Asia Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच पहली टक्कर 2 सितंबर को हुई थी। हालांकि यह मुकाबला बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था और इसे रद्द करना पड़ा था। इस मैच के रद्द होने के बाद फैंस काफी निराश नजर आए थे। फैंस यही चाहते थे कि इस टूर्नामेंट में इन दोनों टीमों के बीच एक बार फिर टक्कर हो। फैंस की यही विश पूरी हो गई है एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को फिर से महामुकाबला खेला जाएगा।इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के स्टार युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) की कुछ फोटोज सामने आई है। जिसमें वह स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ पूल में मस्ती करते नजर आ रहे हैं।हार्दिक पांड्या संग पूल में मस्ती करते नजर आए इशान किशनभारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ फोटोज शेयर की है। इन फोटोज में वह पूल में रिलैक्स करते नजर आ रहे हैं। वहीं किशन दूसरे फोटो में टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ मस्ती करते हुए भी दिख रहे हैं। फैंस को इशान किशन और हार्दिक पांड्या की यह फोटोज काफी पसंद आ रही है। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले अगले बड़े मुकाबले से पहले इशान किशन और हार्दिक पांड्या को पूल में रिलैक्स करने की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रही है। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि इशान किशन और हार्दिक पांड्या ही वह बल्लेबाज हैं जिनका बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के पहली भिड़ंत में जमकर चला था। इस मुकाबले में इशान किशन ने भारतीय टीम को मुश्किल स्थिति से निकालते हुए शानदार 82 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। किशन को हार्दिक पांड्या का भरपूर साथ मिला था। पांड्या ने भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 87 रनों की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। फैंस यही उम्मीद करेंगे की पाकिस्तान के खिलाफ अगले मैच में भी इन दोनों का बल्ला जमकर चले।