Asia Cup 2023 में नए लुक में नजर आएंगे जसप्रीत बुमराह, टूर्नामेंट से पहले कराया हेयरकट

जसप्रीत बुमराह (Photo Courtesy: Aalimhakim Instagram)
जसप्रीत बुमराह (Photo Courtesy: Aalimhakim Instagram)

एशिया कप (Asia Cup) की तैयारियां जोरों पर चल रही है। सभी टीमें वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले होने वाले इस टूर्नामेंट को अपने नाम करने के लिए कमर कस रही हैं। वर्ल्ड कप की अंतिम तैयारियों को देखते हुए एशिया कप काफी महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है। इन्हीं तैयारियों के बीच भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज और चोट के बाद लंबे समय बाद टीम में वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने नया हेयरकट कराया। अब वह एशिया कप के दौरान नए लुक में नजर आएंगे।

Ad

एशिया कप में नए लुक में नजर आएंगे जसप्रीत बुमराह

एशिया कप 2023 से पहले सेलिब्रेटि हेयर ड्रेसल आलिम हकीम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वडियो में हाकिम के साथ भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नजर आ रहे हैं। बुमराह का इस वीडियो में नया हेयर स्टाइल साफ तौर पर देखा जा सकता है। बुमराह का नया हेयर स्टाइल काफी कुल लग रहा है।

बुमराह ने आलिम से अपने बालों पर अंडर कट लिया है। बुमराह का यह लुक फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है। फैंस बुमराह को अब भारतीय जर्सी में नए लुक के साथ एशिया कप 2023 में देखने को बेताब हैं।

Ad

आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में हाल ही में वापसी हुई है। वह आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम में बतौर कप्तान वापसी की थी। इससे पहले बैक इंजरी के कारण बुमराह लंबे समय से भारतीय टीम से दूर थे।

अपनी इंजरी को ठीक करने के लिए बुमराह को अपने बैक की सर्जरी भी करानी पड़ी थी। अब एशिया कप और आगामी वर्ल्ड कप से पहले बुमराह की वापसी ने टीम इंडिया को काफी मजबूती दी है। बुमराह वर्तमान समय में दुनिया के सबसे घातक तेज गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं। देखना दिलचस्प होगा कि एशिया कप में बुमराह अपनी गेंदों से किस तरह से बल्लेबाजों के होश उड़ाएंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications