Asia Cup 2023 : पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट लेकर कुलदीप यादव ने रचा कीर्तिमान, दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल

India v Pakistan - Asia Cup
India v Pakistan - Asia Cup

एशिया कप (Asia Cup 2023) के सुपर-4 राउंड में भारत (Indian Cricket Team) ने पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को 228 रनों के एक बड़े अंतर से हरा दिया। इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) की शतकीय पारी के अलावा गेंदबाजी में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का भी जबरदस्त बोलबाला रहा था। कुलदीप ने 8 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें सिर्फ 25 रन देकर पाकिस्तान के पांच बल्लेबाजों को आउट किया था।

Ad

कुलदीप का यह प्रदर्शन वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी भारतीय स्पिनर का दूसरा सबसे अच्छा गेंदबाजी प्रदर्शन है। आइए हम आपको बताते हैं कि इस लिस्ट में किन-किन महान गेंदबाजों का नाम शामिल है।

पाकिस्तान के खिलाफ सबसे अच्छी गेंदबाजी करने वाले स्पिनर्स

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच में सबसे अच्छी गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड भारतीय स्पिन गेंदबाज अरशद अयूब के नाम है जिन्होंने 1988 में ढ़ाका के क्रिकेट मैदान पर सिर्फ 21 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे।

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अब कुलदीप यादव का नाम आ गया है जिन्होंने 11 सितंबर, 2023 को कोलंबो के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ 25 रन देकर 5 विकेट लिए।

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और शतक बनाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल है। सचिन ने साल 2005 में कोच्चि के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में 50 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे।

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले का नाम शामिल है। कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 1996 में टोरंटो के क्रिकेट मैदान पर सिर्फ 12 रन देकर 4 विकेट लिए थे। हालांकि, अनिल कुंबले पाकिस्तान के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में भारत की तरफ से संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा (54) विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications