Asia Cup 2023 : शुभमन गिल का रक्षात्मक खेल देखकर चिंतित हुए मोहम्मद कैफ, बल्लेबाजी तकनीक को लेकर दिया बयान

Sri Lanka Asia Cup Cricket
Sri Lanka Asia Cup Cricket

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के युवा ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पिछले एक साल में काफी बढ़िया प्रदर्शन किया है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए टेस्ट, वनडे, टी20 हर फॉर्मेट में खूब रन बनाए हैं, इसलिए उन्हें आगामी वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के लिए रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने का प्रथम दावेदार माना गया है। हालांकि, एशिया कप (Asia Cup 2023) में पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में शुभमन गिल की बल्लेबाजी देखकर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) थोड़े चिंतित हो गए।

Ad

गिल के रक्षात्मक रैवये को देखकर चिंतित हुए मोहम्मद कैफ

कैफ का मानना है कि पाकिस्तान के खिलाफ शुभमन गिल काफी ज्यादा रक्षात्मक रवैये से खेल रहे थे, जो उनके खेलने का तरीका नहीं है। गिल ने 32 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे छोर से विकेट गिरते जा रहे थे, इसलिए गिल काफी संभलकर खेल रहे थे, जबकि आमतौर पर वह तेज रन बनाते हुए खेलना पसंद करते हैं। मोहम्मद कैफ ने गिल के इस रक्षात्मक रवैये वाले खेल पर चिंता जताते हुए कहा कि,

"गिल ने उस मैच (पाकिस्तान) में (रन बनाने का) कोई इरादा नहीं दिखाया। उन्होंने लगभग 19-20 गेंदों (32) का सामना किया था, और वह लेग साइड पर एकमात्र चौका लगा पाए। इसलिए उन्हें निश्चित रूप से (रन बनाने के) अपने इरादे पर काम करने की जरूरत है।"

कैफ ने इसके आगे शुभमन गिल की बल्लेबाजी तकनीक में जरूरी सुधार पर गौर करते हुए कहा कि,

"जब गेंद तेज़ गति से स्विंग करती है, तो आपको काफी जल्दी से (उसे खेलने की) स्थिति में आने की ज़रूरत होती है, गिल को इनडोर नेट्स में इसी चीज का अभ्यास करने की जरूरत होगी।"

कैफ ने आगे कहा कि,

"साइड-आर्म थ्रोअर्स आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए गेंद को आकार देने की कोशिश करते हैं, जो निश्चित रूप से गिल की मदद करेगा। यदि आप उनका आउट होना (पाकिस्तान के खिलाफ) देखें, तो वह अपना बल्ला समय पर नीचे नहीं ला पाएं और गेंद पर स्टंप्स पर जाकर लग गई। ऐसे में बाएं हाथ के साइड-आर्म थ्रोअर्स निश्चित रूप से उनके बैट स्पीड का परीक्षण करेंगे। इससे उन्हें (गिल को) शाहीन अफरीदी का सामना करने में मदद मिलेगी।"

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications