कोलंबो में भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच एशिया कप (Asia Cup 2023) के 16वें संस्करण का आज फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें टीम इंडिया (Team India) ने 10 विकेटों से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने भारत को जीत के लिए सिर्फ 51 रनों का टारगेट दिया था जिसे उन्होंने सातवें ओवर में हासिल कर लिया। भारत की इस जबरदस्त जीत के बाद पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने एक बार फिर मजेदार ट्वीट किया जो कि वायरल हो रहा है।दरअसल, इरफान पठान इस टूर्नामेंट बतौर हिंदी कमेंटेटर फैंस का मनोरंजन कर रहे थे। इसके साथ वह टीम इंडिया को भी फुल सपोर्ट कर रहे थे। रविवार को जब टीम इंडिया ने टूर्नामेंट का फाइनल जीत तो पठान फिर से सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,पड़ोसी अभी भी आवाज करने की कोशिश कर रही है, लेकिन कोलंबो तक उनकी आवाज पहुंच नहीं रही।जाहिर सी बात है कि पठान अपने इस ट्वीट के जरिये पाकिस्तानी फैंस की चुटकी ले रहे हैं। वहीं पाक टीम के फैंस भी पठान को उनको इस ट्वीट के लिए ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। एक फैन ने कमेंट में लिखा, 'बार-बार पड़ोसियों को याद करने वाला रिश्ता क्या कहलाता है इरफ़ान भाई।' वहीं कुछ फैंस पठान को 2022 टी20 वर्ल्ड कप पाकिस्तान के हाथों भारत को मिली 10 विकेटों वाली हार याद दिलाने में लगे हैं।ग्राउंड स्टाफ मेंबर्स एशिया कप के असली हीरो हैं - इरफान पठान View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान श्रीलंका में खेले गए लगभग हर मैच में बारिश की वजह से मैच देखने का मजा किरकिरा हुआ। हालाँकि, इसके बावजूद कोलंबों के ग्राउंड स्टाफ के मेंबर्स ने बारिश में भी जबरदस्त मेहनत दिखाते हुए मैचों को पूरा होने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। फाइनल के बाद पठान भी ग्राउंड स्टाफ सदस्यों के साथ नजर आये, उन्होंने उनके साथ सेल्फी ली। इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए ग्राउंड स्टाफ के लोगों को एशिया कप का असली हीरो बताया।