Asia Cup 2023 : रोहित शर्मा से मिले बाबर आजम और इमाम-उल-हक, खास बातचीत का वीडियो सामने आया

रोहित शर्मा और बाबर आजम (Photo Courtesy: PCB Twitter)
Photo Courtesy: PCB X

एशिया कप (Asia Cup 2023) का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस टूर्नामेंट में आज (2 सिंतबर) को सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच होगा। दोनों टीमें इस मैच के लिए जमकर पसीना बहाते नजर आई हैं। कोई भी टीम यह बड़ा मुकाबला गंवाना नहीं चाहती है। वहीं इस मैच के बीच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक (Imam Ul Haq) से बातचीत करते नजर आएं।

Ad

रोहित ने की बाबर और इमाम से बात

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और इमाम से मिलते हुए नजर आएं। तीनों प्लेयर्स की यह मुलाकात प्रैक्टिस सेशन की है। इस मुलाकात के दौरान रोहित शर्मा ने बाबर और इमाम से पहले पूछा और सब ठीक, बढ़ियां चल रहा है घर पर। इसपर बाबर आजम ने जवाब देते हुए कहा कि हां सब ठीक, समायरा कैसी है।

रोहित ने अपनी बेटी समायरा के बारे में जवाब देते हुए कहा कि ठीक है स्कूल जा रही है आजकल। इसके बाद इमाम ने रोहित शर्मा से पूछा कि फैमिलि नहीं आयी आपकी। जिसपर रोहित शर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि अब किसी को रहना पड़ेगा ना घर पर। वर्ल्ड कप में आएंगे। आना जाना लगा रहेगा। रोहित शर्मा, बाबर आजम और इमाम उल हक की यह बातचीत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के महाभिड़ंत से पहले विराट कोहली और मोहम्मद सिराज ने भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की है। पीसीबी ने इन सभी प्लेयर्स के मुलाकात का वीडियो शेयर किया है। विराट कोहली और सिराज पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हारिस राउफ से मिलते नजर आएं। कोहली ने शादाब खान और शाहीन अफरीदी से भी मुलाकात की है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications