Asia Cup 2023: पाकिस्तान ने सुपर 4 के पहले मैच के लिए जारी की प्लेइंग XI, बांग्लादेश के खिलाफ किया एक बड़ा बदलाव

Sri Lanka Asia Cup Cricket
Sri Lanka Asia Cup Cricket

एशिया कप (Asia Cup 2023) का ग्रुप स्टेज खत्म हो चुका है, और अब बारी सुपर-4 स्टेज की है, जिसका पहला मैच बुधवार, 6 सितंबर को पाकिस्तान के लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। सुपर-4 स्टेज का यह मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच में होगा। इस मैच के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन जारी कर दी है।

Ad

पाकिस्तान टीम में हुआ एक बदलाव

पाकिस्तान ने अपने इस बड़े मैच में बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज को ड्रॉप करके उनकी जगह फहीम अशरफ को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। फहीम अशरफ एक मध्यम गति के ऑल-राउंडर हैं। पाकिस्तान टीम के पास तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर, या लेग स्पिन गेंदबाज उसामा मिर को भी टीम में शामिल करने का विकल्प था, लेकिन उन्होंने फहीम अशरफ को चुना क्योंकि वह मीडियम पेस गेंदबाजी करने के साथ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। इस एकमात्र बदलाव के अलावा पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।

बांग्लादेश के खिलाफ मोहम्मद नवाज को ड्रॉप करने का कारण पिछले मैच में भारत के खिलाफ उनका प्रदर्शन, और लाहौर की फ्लैट पिच हो सकती है। नवाज ने पिछले मैच में भारतीय टीम के खिलाफ 8 ओवर में 55 रन दिए थे, और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था। हालांकि, उस मैच में पाकिस्तान के उप-कप्तान शादाब खान ने भी 9 ओवर में बिना कोई विकेट चटकाए 57 रन खर्च किए थे, लेकिन वो अगले मैच में खेलते नजर आएंगे।

लाहौर की पिच काफी सपाट होती है, और वहां स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाना ज्यादा आसान होता है। वहीं, लाहौर के लगभग हर मैच में काफी ज्यादा रन बनते हैं, तो इन सभी संभावित कारणों की वजह से पाकिस्तान ने नवाज की फहीम को टीम में शामिल करने का फैसला लिया होगा।

सुपर-4 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: बाबर आज़म (कप्तान), शाबाद खान (उप-कप्तान), फख़र जमान, इमाम-उल-हक, सलमान आगा, इफ्तिख़ार अहमद, मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस राउफ

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications